अबू आजमी का भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर बड़ा बयान, ‘…तो आर-पार क्यों नहीं किया गया’, कर दी ये मांग
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘अगर अमेरिका के बोलने पर पाकिस्तान से जंग रोकनी ही थी तो पहले ही उसकी मध्यस्थता से बात क्यों नहीं की गई? जब टॉक और टेरर एक साथ नहीं चलेगा तो आर-पार क्यों नहीं किया गया?
अबू आजमी ने कहा कि अमेरिका का व्यापार को लेकर दबाव बनाना हमारे देश की जनता का अपमान है. उन्होंने कहा कि सरकार को देश में नफरत के आतंक पर भी रोक लगाना चाहिए.
इसके साथ उन्होंने कहा, “क्या मध्यस्ता करके आतंकवाद के खिलाफ जंग रोकने वाला अमेरिका पकिस्तान से गारंटी दिला सकता है कि वह भविष्य में भारत के खिलाफ आतंकवाद नहीं करेगा? वहीं चीन हमारे साथ ट्रेड भी कर रहा है, हमारी जमीन भी हड़पकर बैठा है, भारत के खिलाफ पाकिस्तान के आतंकवाद का साथ भी दे रहा है, इस पर भी सरकार को निर्णय लेना चाहिए.”