Fashion

अमरीन बनीं अनुष्का, निशात शेख अब मेघना, दो मुस्लिम युवतियों ने अपनाया सनातन धर्म, शादी की



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> धर्म परिवर्तन और विवाह के एक अद्भुत प्रसंग में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में 2 मुस्लिम युवतियों ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू युवकों से विवाह किया. यह विवाह खंडवा स्थित प्रसिद्ध महादेवगढ़ मंदिर में वैदिक रीति-रिवाजों से संपन्न हुआ, जहां दोनों ने &lsquo;घर वापसी&rsquo; करते हुए नई धार्मिक और सामाजिक पहचान अपनाई.</p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के अनुसार, खंडवा जिले के ग्राम बेड़ियां की रहने वाली अमरीन खान ने हिंदू धर्म अपनाते हुए तलवड़िया के शुभम राजपूत से विवाह किया. धर्म परिवर्तन के बाद अब अमरीन का नाम &lsquo;अनुष्का&rsquo; हो गया है. वहीं, दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की रहने वाली निशात शेख ने भी सनातन धर्म अपनाया और छत्तीसगढ़ निवासी कमलजीत सिंह से विवाह कर &lsquo;मेघना&rsquo; नाम धारण किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वैदिक रीति से सम्पन्न हुआ विवाह समारोह</strong><br />महादेवगढ़ मंदिर में हुए विवाह समारोह में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और हवन की विधि से दोनों जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. इस दौरान अमरीन और निशात ने प्रायश्चित हवन करते हुए भगवान शिव का पूजन और अभिषेक किया तथा सनातन धर्म को पूर्ण आस्था के साथ स्वीकार किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इस धर्म में स्त्रियों को बहुत सम्मान- मेघना</strong><br />मेघना (पूर्व में निशात) ने विवाह के बाद कहा, &ldquo;मुझे महादेवगढ़ में आकर विवाह करने की इच्छा थी. मैंने अपनी इच्छा से सनातन धर्म को स्वीकार किया है. हिन्दू रीति-रिवाजों और संस्कृति से मैं अत्यंत प्रभावित हूं. इस धर्म में स्त्रियों को बहुत सम्मान प्राप्त है. यहां राम हैं तो सीता भी हैं. अब मैं अपने जीवन साथी कमल के साथ &lsquo;मेघना&rsquo; बनकर एक नई शुरुआत कर रही हूं.&rdquo; वहीं, अनुष्का (पूर्व में अमरीन) ने बताया कि उसे पहले से ही सनातन धर्म में आस्था थी, और शुभम राजपूत से संपर्क में आने के बाद उसका झुकाव और गहरा हो गया. उसने स्वेच्छा से इस्लाम धर्म को त्यागा और हिन्दू धर्म अपनाकर शुभम से विवाह किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मंदिर प्रमुख का दावा&ndash; बढ़ रही है घर वापसी की संख्या</strong><br />महादेवगढ़ मंदिर के प्रमुख अशोक पालीवाल ने बताया कि इन दोनों युवतियों ने पूरी श्रद्धा और सहमति से सनातन धर्म अपनाया है. वे अब अनुष्का और मेघना के नाम से पहचानी जाएंगी. पालीवाल ने यह भी बताया कि वर्ष 2025 में अब तक आठ युवतियां इस प्रकार महादेवगढ़ आकर धर्म परिवर्तन कर चुकी हैं और योग्य वर चुनकर वैदिक विवाह कर चुकी हैं. कई और परिवार भी घर वापसी की प्रक्रिया में हैं और उचित समय पर उनका भी धर्म संस्कार करवाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">पालीवाल ने मौजूदा धार्मिक असहिष्णुता और हिंसा की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे समय में यह परिवर्तन एक शांति और श्रद्धा की राह की ओर संकेत है. उन्होंने कहा, &ldquo;जहां एक ओर धर्म पूछकर हत्याएं की जा रही हैं, वहीं महादेवगढ़ जैसे स्थलों पर युवा शांति, सम्मान और संस्कृति से जुड़ने का रास्ता चुन रहे हैं.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शेख शकील की रिपोर्ट.</strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *