Sports

उई अम्मा’ डांस ट्रेंड में अरुणाचल की गुड़िया ने मचाया धमाल, भाई की मासूमियत पर अटका दिल



Arunachal Little Girl Dances On Uyi Amma Song: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश की एक नन्ही बच्ची फिल्म ‘आज़ाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ पर शानदार डांस करती नजर आ रही है. इस वीडियो में उसकी मासूमियत, आत्मविश्वास और एक्सप्रेशन्स ने लोगों का दिल जीत लिया है, लेकिन इस वीडियो को खास बनाता है उसका छोटा भाई, जिसकी अचानक और प्यारी एंट्री ने सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

यहां देखें वीडियो

बच्ची का डांस वीडियो वायरल (Arunachal little girl viral video)

यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @kenrick_gamlin5 ने शेयर किया है, जिसमें बच्ची पीले सलवार सूट और लाल दुपट्टे में सजी हुई है. उसने गाने के हुक स्टेप्स को इतनी खूबसूरती से निभाया है कि देखने वाले उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पा रहे हैं. डांस के दौरान, उसका छोटा भाई चुपचाप कमरे से बाहर निकलने की कोशिश करता है, लेकिन कैमरे में कैद हो जाता है. जब उसे एहसास होता है कि वह कैमरे में आ गया है, तो वह पर्दे के पीछे से झांकते हुए मजेदार एक्सप्रेशन्स देता है. यह प्यारा और मासूम पल दर्शकों को बेहद पसंद आया है.

भाई की मासूम हरकत ने चुराया दिल (Uyi Amma Dance)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह बच्ची इतनी क्यूट है, मुझे नहीं लगा था कि वह ऐसा धमाल मचाएगी. वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, भाई छिपने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भूल गया कि वह अदृश्य नहीं है. 

ये भी पढ़ें: – खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *