Sports

उत्तर प्रदेश : आइसक्रीम के रुपये मांगने पर ट्रैफिक दरोगा ने युवक को पीटा, अब एसएसपी ने लिया एक्शन



उत्तर प्रदेश के झांसी में पुलिस के एक दरोगा का बेरहम चेहरा एक बार फिर नजर  आया है. हैरत की बात यह कि ट्रैफिक विभाग में तैनात दरोगा ने सिर्फ 20 रूपये मांगने पर आइसक्रीम बेच रहे युवक की बेरहमी से लात घूंसों से पिटाई की. एक बार नहीं कई बार पिटाई करने से युवक लहूलुहान हो गया. पूरी घटना नजदीक लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसका वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने दरोगा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर जांच शुरू करा दी है.

आइसक्रीम बेचने वाले युवक रोहित श्रीवास अपनी बहन को ई रिक्शा से परीक्षा दिलाने जा रहा था. तभी हंसारी मेन रोड पर मौजूद ट्रैफ़िक दरोगा रामनिवास ने रिक्शा को रोक कर कागजात मांगे. इस पर युवक ने बाद में कागजात दिखाने को कहा, तो दरोगा ने उससे आइसक्रीम खिलाने को कहा. युवक ने उसे दो आइसक्रीम दे दी और बहन को छोड़कर आने की बात कही. वापस लौटे युवक ने ज़ब दरोगा से आइसक्रीम के 20 रूपये मांगे तो दरोगा का पारा चढ़ गया और मारपीट करने लगा. उसके साथ मौजूद ट्रैफिक सिपाही ने भी युवक के साथ बाल पकड़कर और घुटने के बल बैठाकर मारपीट की. 

वीडियो वायरल होने पर एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सीओ ट्रैफ़िक आसमा बकार से तुरंत जांच कराई और रिपोर्ट मिलते ही दरोगा को सस्पेंड कर दिया. 
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *