Sports

और बढ़ेगी सेना की ताकत! ऑपरेशन सिंदूर के कारण रक्षा बजट में हो सकता है अतिरिक्त आवंटन – सूत्र | Effect of Operation Sindoor, there may be additional allocation in defence budget












ऑपरेशन सिंदूर के कारण और बढ़ सकता है रक्षा बजट – सूत्र


नई दिल्ली:

भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ उनका ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है. और अगर आगे जरूरत पड़ी तो आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन तहत और बड़ी कार्रवाई की जाएगी. सरकार के इस ऐलान के बाद अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण सरकार अपने रक्षा बजट को और बढ़ाने पर विचार कर रही है. कहा जा रहा है कि रक्षा बजट में अतिरिक्त आवंटन जल्द ही किया जा सकता है. ये अतिरिक्त आवंटन सेनाओं की जरूरत, जरूरी खरीद और रिसर्च डेवलपमेंट के लिए किया जा सकता है.इस अतिरिक्त आवंटन को नए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद, तकनीक पर खर्च किया जाना है.  

कब कितना रहा रक्षा बजट

साल रक्षा बजट (करोड़ में)
2014-15 ₹2,29,000
2015-16 ₹2,46,727
2016-17 ₹3,40,921
    2017–18     ₹3,59,854
2018–19 ₹4,04,365
2019-20 ₹4,31,011
2020–21 ₹4,71,378
2021-22 ₹4,78,196
2022-23 ₹5,25,166
  2023-24     ₹5,93,538
2024-25 ₹6,21,941
2025-26 ₹6,81,210

सूत्रों के अनुसार सरकार ने पूरक बजट के माध्यम से पचास हज़ार करोड़ रुपए के अतिरिक्त प्रावधान का प्रस्ताव दिया गया है. अतिरिक्त आवंटन को शीतकालीन सत्र में मंजूरी दी जा सकती है. आपको बता दें कि इस वर्ष रक्षा बजट रिकॉर्ड 6.81 लाख करोड़ रहा है. मोदी सरकार के आने के बाद से पिछले दस वर्षों में रक्षा बजट में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई.  2014-15 में 2.29 लाख करोड़ रक्षाबजट था जबकि इस बार यह 6.81 लाख करोड़ का है, जो कुल बजट का 13.45% है. यह सभी मंत्रालयों के तुलना में सबसे ज्यादा है. 

आतंकियों के ठिकानों को किया गया था तबाह

आपको बता दें सेना ने 7 मई को पाकिस्तान में आतंकियों के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर यहां मौजूद सभी आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. सेना की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. साथ ही बड़ी संख्या में आतंकी घायल भी हुए थे. सेना ने इस कार्रवाई के बाद ये साफ कर दिया था कि उन्होंने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया था. इस ऑपरेशन के दौरान उन्होंने किसी भी सैन्य ठिकानों और रिहायशी इलाकों को टारगेट नहीं किया था. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *