किस काम का ऐसा गुस्सा! नाली के पानी को लेकर हुई कहासुनी पर काट दिया महिला का सिर

पुलिस के अनुसार आरोपी फूलचंद ने महिला के पति मनोज कुमार सिंह पर भी हमला किया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मनोज कुमार सिंह पेशे से सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं. उन्हें पास के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामूली कहासुनी के बाद हो रहे शोर-शराबे को सुन आसपास के लोग भी अपने घरों से बाहर आए गए थे. पुलिस इस मामले में कुछ चश्मदीदों से भी पूछताछ करने की तैयारी में है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.