Sports

कुर्सी में छिपा बैठा था सांप, वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश, सावधान रहने की दी जा रही सलाह



Snake Hides In Chair Video: गर्मी के मौसम में सांपों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं और वे ठंडी और अंधेरी जगहों में छिपने लगते हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप आराम से एक प्लास्टिक की कुर्सी के अंदर छिपा हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो न केवल डरावना है, बल्कि लोगों को सावधान भी कर रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति धीरे-धीरे कुर्सी को हिलाता है और अचानक कुर्सी के गद्दीनुमा हिस्से से एक लंबा सांप बाहर निकल आता है. यह नजारा देख कर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि यह एक रैट स्नेक (चूहा खाने वाला सांप) था, जो ज़हरीला नहीं होता, लेकिन उसकी मौजूदगी डराने के लिए काफी है.

गर्मियों में सावधानी जरूरी (Snake Viral Video)

गर्मी में सांप अक्सर ठंडी जगहों की तलाश करते हैं और कई बार वे बगीचों, घरों के कोनों, जूतों या प्लास्टिक की चीजों में छिप जाते हैं. प्लास्टिक की कुर्सी, खासकर जिनके अंदर खोखला भाग होता है, ऐसी जगहों पर उनके छिपने की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए किसी भी कुर्सी या चीज़ को बिना देखे इस्तेमाल करना खतरनाक हो सकता है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया (snake favorite chair)

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने घबराहट और चिंता जताई है. कई यूजर्स ने लिखा कि वे अब कुर्सी पर बैठने से पहले दो बार सोचेंगे. किसी ने कहा, अब से पहले कुर्सी को उलट कर देखूंगा. वहीं कुछ लोगों ने इसे जरूरी चेतावनी मानते हुए आगे शेयर किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश और गर्मी के मौसम में किसी भी अंधेरी या बंद जगह में हाथ डालने से पहले सावधानी जरूर बरतें. प्लास्टिक की कुर्सी हो, गमला हो या स्टोर रूम, हर जगह पहले जांच लें.

ये भी पढ़ें: – बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *