दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश
दिल्ली- एनसीआर में शुक्रवार की सुबह मौसम ने करवट ली है. तेज हवाओं के साथ बारिश हो हो रही है. इससे कई इलाकों में जलजमाव हो गया है. बिजलियों की गड़गड़ाहट के बीच भारी बारिश का दौर जारी है.
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश; दिल्ली हवाई अड्डे- टी 3 पर एक धातु संरचना ढह गई. तेज बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली.
इससे पहले मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंधी तथा बारिश का अनुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के कई जिलों में हल्की और तेज बारिश के चलते पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि 1 मई की रात से ही मौसम बदलने लगेगा. 2 मई से लेकर 4 मई तक तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होगी. उसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलेंग. कुछ स्थलों पर तूफान और आंधी का भी सामना करना पड़ सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री पहुंचने का पूर्वानुमान है. अगले 3 दिन एनसीआर में मौसम बदला हुआ रहेगा. 2 मई को बारिश और तेज हवाओं के साथ अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने का अनुमान लगाया गया है.