दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, कुछ ही देर में लबालब हुई सड़कें, देखिए वीडियो

नई दिल्ली :
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर के इलाके में जबरदस्त बारिश हुई है. दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में पहले हल्की बारिश देखने को मिली और उसके बाद बारिश ने जोर पकड़ा. देखते ही देखते दिल्ली की सड़कें बारिश के पानी से लबालब हो गई. ऐसा ही हाल नोएडा और गाजियाबाद जैसे एनसीआर के इलाकों का भी देखने को मिला है. आंधी से पहले कई इलाकों में आंधी आई. इसके कारण हर जगह धूल का आलम रहा. हालांकि इसके कुछ ही देर बाद तेज बारिश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर को सराबोर कर दिया. मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी थी. कई इलाकों से बारिश के वीडियो आए हैं. आप भी देखिए बारिश के यह वीडियो.
बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मोती बाग इलाके में सड़क पर पानी भरने से वाहन रेंगते नजर आए.
#WATCH #WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के कारण कुछ इलाकों में जलभराव हुआ।
(वीडियो मोती बाग से है।) pic.twitter.com/FVymQ2LNi1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
दिल्ली के कई इलाकों में शुरुआत में हल्की बारिश दर्ज की गई. उसके बाद ही बारिश में तेजी आई. दिल्ली के शास्त्री भवन के पास के इलाके से सामने आए वीडियो में सुनसान सड़क पर बारिश की बूंदें गिरती नजर आ रही हैं.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में बारिश हुई।
वीडियो शास्त्री भवन से है। pic.twitter.com/WotzKrhAfb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
इसके साथ ही दिल्ली के हुमायूं रोड पर अच्छी बारिश दर्ज की गई है. यहां सड़क पर पानी भरा नजर आया है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई।
वीडियो हुमायूं रोड से है। pic.twitter.com/IFx1QcDZ6f
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
दिल्ली के साथ ही हरियाणा में भी मौसम ने पलटा खाया है. झज्जर में आंधी के बाद बारिश हुई है.
#WATCH झज्जर, हरियाणा: शहर के कई हिस्सों में आंधी के साथ बारिश हुई। pic.twitter.com/kp91DKNsHb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025
दिल्ली के अलावा मुंबई में भी कई जगहों पर बारिश हुई है. ईस्टर्न एक्सप्रेसवे का एक वीडियो सामने आया है, जहां पर बारिश के बीच से ट्रैफिक गुजर रहा है.
#WATCH मुंबई: शहर के कई हिस्सों में बारिश हुई।
वीडियो ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से है। pic.twitter.com/rD7y72ar9W
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2025