Sports

धर्मेंद्र ना होते तो इस लड़के से होती हेमा मालिनी की शादी, बड़ा होकर बना ही-मैन से भी बड़ा स्टार, एक शर्त की वजह से टूटा शादी का सपना, पहचाना?




नई दिल्ली:

सेना के जवान की तरह सजे इस तस्वीर में दिख रहे बच्चे ने बॉलीवुड में लगभग 100 फिल्मों में काम किया. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी थीं जिनमें उनका किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया. खास बात यह है कि उनकी पहली फिल्म में उनका रोल मात्र दो मिनट का था, लेकिन इस एक्टर ने ऐसी छाप छोड़ी कि उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. फिल्म ‘शोले’ में दोनों हाथ खो चुके ठाकुर का किरदार निभाकर उन्होंने सिनेमा के इतिहास में अपना नाम अमर कर लिया. जी हां, यह संजीव कुमार की बचपन की तस्वीर है.

संजीव कुमार ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ से की थी, जिसमें उनका रोल सिर्फ 2 मिनट का था. लेकिन इस फिल्म के बाद उन्हें ढेरों मौके मिले और उन्होंने खुद को साबित करते हुए बॉलीवुड के बड़े स्टार बन गए. हालांकि मात्र 47 साल की उम्र में 1985 में उनका निधन हो गया.

हेमा मालिनी से करना चाहते थे शादी

संजीव कुमार और हेमा मालिनी ने फिल्म ‘सीता और गीता’ में एक साथ काम किया था. इस फिल्म का गाना ‘हवा के साथ-साथ’ दोनों पर फिल्माया गया था, जो सुपरहिट रहा. इस गाने की शूटिंग के दौरान पहाड़ों में एक हादसा हुआ जिसमें दोनों को एक-दूसरे की चिंता हुई और इस तरह उनकी दोस्ती गहरी हुई. संजीव, हेमा से शादी करना चाहते थे. लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया है. हेमा जब भी संजीव की मां से मिलती थीं, तो सिर ढक लेती थीं. हालांकि, दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और वे एक नहीं हो पाए.

ऐसी पत्नी चाहते थे संजीव कुमार

दरअसल संजीव कुमार ऐसी पत्नी चाहते थे, जो घर पर रहकर उनकी मां की सेवा करे, लेकिन उस समय हेमा का ध्यान अपने करियर पर था. इस कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं. हेमा से अलग होने के बाद संजीव कुमार ने कभी शादी नहीं की. वहीं हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी की और फिल्मी सफर जारी रखा.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *