Fashion

नई दिल्ली में शुरू होगा मेगा स्वच्छता अभियान ‘श्रमदान’, जानिए क्या है खास


NDMC Cleaning Drive: नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए सोमवार, 5 मई से ‘श्रमदान’ नाम का मेगा स्वच्छता अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. यह अभियान दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के आह्वान पर चलाया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली के 14 स्वच्छता सर्किलों में हर दिन सुबह 8 से 9 बजे तक सफाई का काम होगा. इसमें एनडीएमसी के सभी कर्मचारी हिस्सा लेंगे और आम लोग भी इसमें शामिल हो सकेंगे.

एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री केशव चंद्र ने कहा, “यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाने का एक बड़ा प्रयास है. इसमें हर कर्मचारी और हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है. अगर हम सब रोजाना सिर्फ एक घंटा दें, तो नई दिल्ली में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. यह पहली बार है जब एनडीएमसी के हर कर्मचारी सुबह अपने नियमित काम से पहले एक घंटे तक सफाई में जुटेंगे. इससे यह अभियान अब तक का सबसे बड़ा स्वच्छता प्रयास बन जाएगा.

कैसे होगा काम? क्या-क्या होगा साफ?
इस अभियान को सफल बनाने के लिए 14 विभागाध्यक्षों को नोडल अधिकारी बनाया गया है. हर अधिकारी एक सर्किल की जिम्मेदारी संभालेगा. ये लोग सफाई के काम को देखेंगे, कर्मचारियों की तैनाती करेंगे और रोजाना रिपोर्ट तैयार करेंगे. इसके लिए एनडीएमसी ने ढेर सारे संसाधन भी जुटाए हैं, जैसे 1,400 झाड़ू, 600 किलो कचरा बैग, 5,000 दस्ताने, 5,000 टोपी और आईडी बैज,200 बैनर और तख्तियां. 

श्रमदान’ के तहत कई काम होंगे. जैसे, कचरा और मलबा हटाना, फुटपाथ ठीक करना, पार्क, अंडरपास, स्कूल और सरकारी इमारतों की सफाई, पेड़-पौधों की छंटाई, नालियों की सफाई, दीवारों और सड़कों को रंगना समेत अन्य कार्य .

सख्ती से होगी निगरानी, आप भी बनें हिस्सा
एनडीएमसी इस अभियान में किसी भी गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं करेगी. अवैध होर्डिंग, कचरा फैलाने वालों, सिंगल यूज प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों और नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगेगा. जरूरत पड़ने पर एफआईआर भी दर्ज होगी. सीसीटीवी और जमीनी जांच से सख्त निगरानी रखी जाएगी. एनडीएमसी ने नई दिल्ली के लोगों, आरडब्ल्यूए, स्कूली बच्चों और सभी नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. इसके लिए जागरूकता सत्र, सामुदायिक कार्यक्रम और कचरा अलग करने जैसे आयोजन भी होंगे.

यह अभियान नई दिल्ली को साफ, सुंदर और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है. हर दिन सिर्फ एक घंटे की मेहनत से हम सब मिलकर अपने शहर को चमका सकते हैं. तो आइए, ‘श्रमदान’ में हिस्सा लें और अपने शहर को बेहतर बनाएं!

ये भी पढ़ें: आदर्श नगर में पार्किंग विवाद में 2 लोगों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, गाली-गलौच सुन खो दिया था आपा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *