नकली खून, धारदार हथियार.. बीच सड़क बनाई मर्डर की रील, मची अफरातफरी, जानें पूरा मामला
<p style="text-align: justify;">हम अक्सर देखते हैं कि इंस्टा रील बनाने के लिए लोग बिना सोचे समझे कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. फेमस होने की इसी अंधी दौड़ में कई बार लोग जान तक गंवा बैठते हैं तो कई बार वो ऐसी हरकत कर बैठते हैं जिसकी वजह से वो पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां दो लोगों को रील बनाने की ऐसी सनक चढ़ी कि बीच रोड मर्डर सीन क्रिएट कर दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">कर्नाटक के कलबुर्गी अंतर्गत हुमनाबाद रिंग रोड पर सोमवार रात इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए 2 लोगों ने फेक मर्डर सीन शूट किया. सैबन्ना और सचिन नाम के दो लोगों ने मर्डर सीन को शूट करने के लिए खून जैसे दिखने वाले लाल तरल पदार्थ का इस्तेमाल किया. इस मामले में मंगलवार (18 मार्च) को पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हत्या का नाटक रचा'</strong><br />पुलिस के अनुसार, सैबन्ना सचिन के ऊपर बैठ गया और धारदार दिखने वाली किसी चीज से उसकी हत्या करने का नाटक किया, जबकि सचिन जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने कहा कि दोनों के चेहरे भी खून से सने हुए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो </strong><br />इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आस-पास के लोगों को नहीं पता था कि ये इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए वीडियो शूट कर रहे हैं. इस कारण स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ</strong><br />पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कलबुर्गी उप शहरी पुलिस को जब इस रील की वजह से फैली अफरातफरी के बारे में पता चला तो पुलिस ने साईबन्ना और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इस तरह की रील बनाने वालों के खिलाफ लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं </p>
<p style="text-align: justify;"> <strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-general-secretaries-state-incharges-meeting-in-delhi-mallikarjun-kharge-rahul-gandhi-major-change-in-gujarat-ann-2906838">गुजरात कांग्रेस में हो सकता है बड़ा बदलाव, दिल्ली में घंटों चला मंथन, राहुल-खरगे रहे मौजूद</a></strong></p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/bpNLOBuq0iM?si=_kLvXBZPee4x7t-9" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link