नौशेरा, सुंदरबनी और अख्नूर में पाकिस्तान ने की फायरिंग, 6 दिन से लगातार हो रही गोलीबारी, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान ने एक बार फिर नियंत्रण रेखा (LoC) पर संघर्षविराम के नियमों का उल्लंघन किया और बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की. बीती रात को पाकिस्तान की सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, सुंदरबनी और अख्नूर सेक्टरों में स्थित भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों और ऑटोमैटिक राइफलों से फायरिंग शुरू की. भारतीय सुना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. बता दें कि इस तरह की घटनाएं नियंत्रण रेखा पर तनाव बढ़ा रही है. पिछले छह दिनों से पूरी एलओसी पर फायरिंग जारी है.
खबर में अपडेट जारी है…