पूर्व IAS अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को JDU में कौन सा पद मिला? CM नीतीश कुमार का बड़ा फैसला
Manish Kumar Verma: पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की बीते मंगलवार को जेडीयू में एंट्री हुई थी. अब सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उन्हें पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दे दी है. मनीष कुमार वर्मा को जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री सह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तत्काल प्रभाव से राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है. गुरुवार (11 जुलाई) को जेडीयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है.