फरीदाबाद में लड़की से रेप की कोशिश, पीड़िता चिल्लाई, लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में छुड़ाया
<p style="text-align: justify;">फरीदाबाद में ऑटो चालकों ने की लड़की से रेप करने की कोशिश की. रास्ते से निकल रहे लोगों ने निर्वस्त्र अवस्था में पीड़िता को छुड़ाया. जहां घटना के सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.</p>
<p style="text-align: justify;">घटना आईएमटी और चंदावली के बीच की है, जहां से निकल रहे लोगों ने युवती के चिल्लाने की आवाज सुनी. जब झाड़ियों की ओर गए तो उन्होंने देखा कि दो युवक एक युवती के साथ जबरदस्ती कर रहे थे और युवती बिना कपड़ों के थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>आरोपियों ने लोगों पर फेंके पत्थर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जब आसपास के लोगों ने लड़की को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर पत्थर फेंके और फिर नहर में छलांग लगा कर भाग गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना बीते मंगलवार के दोपहर की बताई जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए आरोपी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बल्लभगढ़ एसीपी महेश श्योराण ने बताया कि मंगलवार दोपहर को दो लड़कियां बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास सोहना रोड पर खड़ी थीं. तभी एक बदमाश लड़का उनके पास आया और उनसे बातें करने लगा. उसके बाद दूसरा लड़का भी वहां पर पहुंच गया. दोनों लड़के लड़कियों से बातें करने लगे और उन्हें बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने लगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एक लड़की कॉलेज के गेट के पास उतर गई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कुछ दूर चलने के बाद दोनों में से एक लड़की निजी कॉलेज के गेट पर ही उतर गई. वहीं दूसरी लड़की को बदमाश लड़के अपने साथ आईएमटी सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नहर के किनारे झाड़ियों में ले गए. बदमाशों ने लड़की के साथ रेप की कोशिश की और उसके कपड़े फाड़ कर उसे निर्वस्त्र कर दिया. लड़की के विरोध करने पर आरोपी उसका गला दबा रहे थे. तभी लड़की के चिल्लाने पर आसपास के लोगों उसे बचाया और पहनने के लिए कपड़े दिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दोनों लड़कियां बालिग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फिलहाल इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा दोनों लड़की बालिक बताई जा रही है. <strong>(लता गौतम की रिपोर्ट)</strong></p>
Source link