बिहार: रेलवे बेस कैंप पर हमला मामले में 2 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, छिपकर कर रहे थे मजदूरी
<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Crime News</strong>: बिहार एसटीएफ और नवादा की पुलिस ने अरवल जिले से दो हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान इंद्रजीत महतो उर्फ पंकज उर्फ पप्पू और संतोष चौधरी के रूप में हुई है. एसपी अभिनव धीमान की देखरेख में नवादा से एक टीम का गठन किया गया था. इसके बाद एसडीपीओ गुलशन कुमार और थाना प्रभारी मोहन कुमार की निगरानी में छापेमारी की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली अरवल जिले के थाना परासी क्षेत्र में छिपे हुए हैं. मजदूर बनकर काम कर रहे हैं. सूचना पर नक्सलियों की धर पकड़ के लिए एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई नवादा और सिरदला थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने संयुक्त अभियान चलाया. पुलिस ने छापा मारकर दोनों नक्सलियों को धर दबोचा. दोनों गिरफ्तारी के समय मजदूरी कर रहे थे. पूछताछ के बाद दोनों को सिरदला थाने को सौंप दिया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>लेवी नहीं मिलने पर दिया था घटना को अंजाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि इंद्रजीत महतो और संतोष चौधरी पर नवादा जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं. दोनों की गिरफ्तारी सिरदला थाने में दर्ज कांड संख्या 264/16 के तहत की गई है. 3 नवंबर 2016 को तिलैया-कोडरमा रेलखंड पर निर्माणाधीन खरौंध रेलवे स्टेशन के बेस कैंप पर नक्सल हमला हुआ था. लेवी की मांग पूरी नहीं होने पर गोलीबारी और मजदूरों से मारपीट की घटना को इन लोगों ने अंजाम दिया था. कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था. मामले में पुलिस ने 63 माओवादियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>घटना के बाद से दोनों नक्सली चल रहे थे फरार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इंद्रजीत महतो अरवल जिले के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र का रहने वाला है. दूसरे नक्सली की भी पहचान हो गई है. संतोष चौधरी परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर का रहने वाला है. दोनों नक्सली घटना के बाद से फरार चल रहे थे. बीते गुरुवार (15 मई, 2025) को ही इनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी. आज (शुक्रवार) पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="’जो देश पाकिस्तान का यार…’, तुर्किए और अजरबैजान के संबंधों पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान" href="https://www.abplive.com/states/bihar/shahnawaz-hussain-on-turkey-azerbaijan-boycott-after-india-pakistan-tension-2944691" target="_self">’जो देश पाकिस्तान का यार…’, तुर्किए और अजरबैजान के संबंधों पर शाहनवाज हुसैन का बड़ा बयान</a></strong></p>
Source link