Sports

बॉलीवुड में नाम बदल रहते हैं ये 27 सितारे, चार का हो चुका है निधन, श्रीदेवी और रेखा का असली नाम कर देगा हैरान


बॉलीवुड में नाम बदल रहते हैं ये 27 सितारे, चार का हो चुका है निधन, श्रीदेवी और रेखा का असली नाम कर देगा हैरान

बॉलीवुड इंडस्ट्री में नाम बदल रह रहे हैं ये 27 एक्टर


नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सितारे अपने असली नाम छुपाकर नए नामों से मशहूर हो जाते हैं. इनके असली नाम के बारे में फैंस को सालों बाद पता चलता है. इस लिस्ट में सलमान खान से लेकर अमिताभ बच्चन जैसे बड़े सितारे शामिल हैं, जिनका पर्दे पर नाम कुछ और डॉक्योमेंट पर कुछ और रहता है. अगर आपको यकीन नहीं हो रहा, तो चलिए हम आपको बॉलीवुड के कुछ उन सितारों से रूबरू करवाते हैं, जो अपना नाम बदलकर मशहूर हो चुके हैं और शायद उनके असली नाम आपको चौंका दें!

इन सितारों के असली नाम
सलमान खान, जिन्हें आप भाईजान के नाम से जानते हैं, उनका असली नाम है अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान. वहीं, अमिताभ बच्चन का असली नाम है इंकलाब श्रीवास्त. इसके अलावा, जैकी श्रॉफ का नाम जयकिशन काकू भाई, मल्लिका शेरावत का रीमा लांबा, अक्षय कुमार का राजीव हरिओम भाटिया, सैफ अली खान का साजिद अली खान, रेखा का भानुरेखा गणेशन, अजय देवगन का विशाल देवगन और जॉन अब्राहम का असली नाम फरहान है.

पुराने सितारों के नाम भी हैं खास
पुराने जमाने के सुपरस्टार दिलीप कुमार का असली नाम था मोहम्मद यूसुफ खान और संजीव कुमार का हरिभाई जरीवाला. इन सितारों ने अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई. निर्माताओं को भरोसा था कि इन सितारों को फिल्म में लेने से उनकी मूवी सुपरहिट हो सकती है. ऐसे ही कई और सितारे हैं, जिन्होंने अपने नाम बदलकर बॉलीवुड में नया मुकाम हासिल किया. आज ये सितारे इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. फैंस इन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार रहते थे. 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *