भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे हुआ सीजफायर? ट्रंप का क्या रोल? 20 मिनट की वो पूरी कहानी जानिए

सबकुछ अचानक. अप्रत्याशित. किसी को कुछ अंदाजा न था. और वो खबर आई, जिस पर सभी ने राहत की एक लंबी सांस ली. भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा हो गई. शनिवार शाम नाटकीय अंदाज में इसका ऐलान हुआ. भारत और पाक के बीच सीमाओं को लांघ चुकी चार दिन की गर्मागर्मी पर शांति की शीतलहर चढ़ गई. दोनों देश शनिवार शाम पांच बजे से एक दूसरे पर वार-पलटवार न करने पर राजी हो गए. विदेश मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों देश आपस में बातचीत के बाद इस पर सहमत हुए. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) ने शाम तीन बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और फिर संघर्ष विराम पर बात बनी. इस लाइन पर गौर करें. क्योंकि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम की खबर ट्रंप ने ब्रेक की और यह कहते हुए ब्रेक की कि अमेरिका ने मध्यस्थता कर इसे करवाया है. अमेरिका इसका क्रेडिट ले रहा है, लेकिन भारत ने इसे खारिज किया है. आखिर पाकिस्तान सीजफायर पर क्यों मान गया, पूरी टाइमलाइन समझिए..
शनिवार शाम, 5:33 PM: डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट
भारत और पाकिस्तान के बात चौथे दिन तनाव चरम पर पहुंच रहा था. पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारत मुंहतोड़ जवाब दे चुका था. शनिवार की रात क्या होगा, इंतजार इस बात को लेकर था. लेकिन शाम 5 बजकर 33 मिनट पर अचानक एक एक्स पोस्ट आता है. यह होता है अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप का. आठ लाइन के इस ट्वीट में भारत और पाकिस्तान के युद्ध विराम पर सहमत हो जाने की ऐलान होता है. ट्वीट में आठ लाइन कुछ ये होती हैं- मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान ने पूरी तरह से और तत्काल युद्धविराम पर राजी हो गए हैं. मैं दोनों देशों को कॉमन सेंस और समझदारी के लिए बधाई देता हूं. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!’ हालांकि ट्रंप के इस ट्वीट में भी एक ट्विस्ट होता है. यह क्या होता है, हम नीचे बताएंगे.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 10, 2025
शाम 5:37 PM, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो का पोस्ट
इसके 4 मिनट बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो का बयान आता है. वह लिखते हैं कि पिछले 48 घंटे से वह और उप-राष्ट्रपति जेडी वेन्स पीएम मोदी और पाक पीएम शहबाज शरीफ समेत भारत और पाकिस्तान टॉप नेताओं के संपर्क में थे. मुझे खुशी है कि भारत और पाकिस्तान सीजफायर पर राजी हो गए हैं.
Over the past 48 hours, @VP Vance and I have engaged with senior Indian and Pakistani officials, including Prime Ministers Narendra Modi and Shehbaz Sharif, External Affairs Minister Subrahmanyam Jaishankar, Chief of Army Staff Asim Munir, and National Security Advisors Ajit…
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) May 10, 2025
शाम 5:38 PM बजे, पाक के डिप्टी PM इशाक डार का पोस्ट
इसके ठीक एक मिनट बाद इशाक डार का पोस्ट आता है. वह भारत और पाकिस्तान के बीच तुरंत प्रभाव से युद्ध विराम की पुष्टि करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!
Pakistan and India have agreed to a ceasefire with immediate effect. Pakistan has always strived for peace and security in the region, without compromising on its sovereignty and territorial integrity!
— Ishaq Dar (@MIshaqDar50) May 10, 2025
शाम 5.54 PM बजे, विदेश मंत्रालय का ऐलान
शाम को पांच बजकर 54 मिनट पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री एक छोटी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच शाम पांच बजे से सीजफायर का ऐलान किया जाता है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक (DGMO) ने 3 बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ से फोन पर बात की और दोनों पक्षों में शाम 5 बजे से पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमति बनी.
शाम 6:07 PM: भारत ने कहा- सीजफायर में तीसरे देश का रोल नहीं
शाम 6 बजकर 7 मिनट पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एक ट्वीट किया जिसमें कहा गया कि सीजफायर पर सहमति पूरी तरह से द्विपक्षीय है. यानी अमेरिका बीच में नहीं था. विदेश सचिव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही गई उस बात को दोहराया गया कि भारत और पाकिस्तान मिलकर सीजफायर पर सहमत हुए. भारत ने एक तरह से अमेरिका के उस दावे को खारिज किया कि उसने मध्यस्थता कर दोनों देशों के बीच सीजफायर रुकवाया है.
.@MEAIndia announces that stoppage of firing & military action between India and Pakistan was worked out directly between the two countries.
The Pak DGMO initiated the call this afternoon after which discussions took place and understanding reached.
There is no decision to… pic.twitter.com/HrepAj12bR
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) May 10, 2025