भारत-पाकिस्तान टेंशन के बीच महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस ने बुलाई अर्जेंट सिक्योरिटी मीटिंग, करेंगे ये काम
Maharashtra Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक बुलाई है. आज दोपहर होने वाली इस बैठक का उद्देश्य मौजूदा घटनाक्रम के मद्देनजर स्थिति का आकलन करना और पूरे राज्य में सुरक्षा उपायों की समीक्षा करना है.
देवेंद्र फडणवीस के अलावा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को बताया था कि सुरक्षा पर एक बैठक होगी. पुलिस तैयार है और लोगों को सतर्क करने के लिए मॉक ड्रिल की जा रही है.”
महाराष्ट्र में अलर्ट
गौरतलब है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद महाराष्ट्र में अलर्ट है. महाराष्ट्र के वाइटल इंस्टालेशन, टूरिस्ट प्लेस, स्प्रिचुअल प्लेस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. उन तमाम लोकेशन पर पुलिस को ज्यादा विजिलेंस रखने के निर्देश दिए गए हैं.
भारत-पाकिस्तान में बढ़ा तनाव
बता दें कि भारत ने गुरुवार रात जम्मू और पठानकोट समेत सैन्य ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने के पाकिस्तान की कोशिशों को नाकाम कर दिया. इससे पहले भारत ने देश के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में 15 स्थानों पर इसी तरह की कोशिशों को नाकाम कर दिया. इस बीच व्यापक संघर्ष की आशंकाओं के बीच दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
पाकिस्तान की ओर से यह प्रयास ऐसे समय में किया गया है जब बुधवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए थे. जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तानी सेना की ओर से ये प्रयास और गोलाबारी ऐसे समय में की गई है, जब भारत ने गुरुवार सुबह कई शहरों में पाकिस्तानी वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया, जिनमें से लाहौर में एक को ‘निष्प्रभावी’ कर दिया गया.
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला किया था.