मध्य रेलवे विजिलेंस टीम ने 2 दलालों को दबोचा, 10 लाख रुपये से अधिक के टिकट जब्त
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai News:</strong> मध्य रेलवे की सतर्कता टीम ने 22 मई 2025 को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर मलकापुर स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) कार्यालय पर रोकथाम जांच अभियान चलाया. इस कार्रवाई में दो व्यक्तियों को दलाली गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">जांच के दौरान टीम ने एक एसी तत्काल टिकट (मूल्य 3960 रुपये/-) के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा, जो मलकापुर पीआरएस से ही बुक किया गया था. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान संजय चांडक (स्थानीय सरगना) और 17 वर्षीय सहयोगी प्रसाद काले के रूप में हुई. पूछताछ में संजय चांडक ने मुंबई स्थित कुख्यात दलाल "ठाकुर" से संबंध होने की बात कबूली, जिसे इस पूरे दलाली नेटवर्क का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दलाल को किए जाते थे सप्लाई </strong><br />आगे की जांच में संजय चांडक ने अपनी मर्जी से मुंबई स्थित दलाल के साथ व्हाट्सएप पर हुई बातचीत की जानकारी साझा की, जिसमें उसने मलकापुर पीआरएस से बुक किए गए 182 जेसीआर (Journey Cum Reservation) टिकटों की तस्वीरें भेजी थीं. इनमें 23 सक्रिय टिकट (1,61,535 रुपये) और 159 पूर्व टिकट (8,48,298 रुपये) शामिल थे, जिनकी कुल कीमत 10,09,833 रुपये आंकी गई है. चांडक ने स्वीकार किया कि ये सभी टिकट अवैध पुनर्विक्रय हेतु बुक किए गए थे और मुंबई स्थित दलाल को सप्लाई किए जाते थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>23 सक्रिय टिकटों को तत्काल प्रभाव से कर दिया गया है ब्लॉक </strong><br />दोनों आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मलकापुर के निरीक्षक के हवाले कर दिया गया है. इस मामले में सीआर नंबर 278/2025 के तहत रेलवे अधिनियम की धारा 143 में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस दलाली कांड से जुड़े 23 सक्रिय टिकटों को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक कर दिया गया है. मामले की आगे की जांच आरपीएफ मलकापुर द्वारा जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="दहेज के खिलाफ शरद पवार की पार्टी शुरू करेगी अभियान, सुप्रिया सुले बोलीं, ‘वैष्णवी हगवणे की मौत…’" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/supriya-sule-will-launch-statewide-campaign-against-dowry-domestic-violence-from-june-22-vaishnavi-hagwane-suicide-2949627" target="_self">दहेज के खिलाफ शरद पवार की पार्टी शुरू करेगी अभियान, सुप्रिया सुले बोलीं, ‘वैष्णवी हगवणे की मौत…'</a></strong></p>
Source link