'मल्लिकार्जुन खरगे ने किया वक्फ संपत्तियों पर कब्जा', बीजेपी नेताओं का कांग्रेस पर बड़ा आरोप
<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Politics:</strong> राजस्थान के भरतपुर में शुक्रवार (18 अप्रैल) को बीजेपी कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और जसकौर मीणा पहुंचे जहां उन्होंने वक्फ सुधार जन जागरण कांर्यशाला में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को वक्फ बिल के बारे में आवश्यक जानकारी दी.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि विपक्ष के लोग अल्पसंख्यक समाज के लोगों के बीच गलत भ्रांतिया फैला रहे हैं, जबकि वक्फ बिल गरीबों व मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए समृद्धि वाला साबित होगा. वक्फ की संपत्तियों से जो लाभ अल्पसंख्यक के गरीबों को मिलना चाहिए था उनको नहीं मिला. कुछ गिने चुने लोगों ने ही जिनमें अल्पसंख्यक के कुछ केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री व नेताओं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खरगे ने वक्फ सम्पतियों पर कब्जा किया है. उन्हें मुक्त करवाया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;">इस दौरान जसकौर मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा हमारे साथ हैं. वह हमारे नेता हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल जो पास हुआ है, यह देश के हित में कानून है. गरीबों के कल्याण के लिए कानून है. विपक्ष और समाज के ठेकेदार देश का कानून ख़राब करना चाहते हैं. इस कानून के फायदे बताने के लिए पूरे देश में जन जागरण अभियान शुरू किया गया है. यह कानून गरीबों के कल्याण के लिए बना है. </p>
<p style="text-align: justify;"> कैलाश चौधरी ने कहा कि यह देश के हित के लिए बना है. 2013 में वक्फ का जो कानून बना था. उस समय जो अधिकार दिए गए थे. उन अधिकारों की वजह से संपत्ति दोगुना से भी अधिक हो गई. जो जमीन 4 लाख हेक्टेयर थी वह बढ़कर 8 लाख हेक्टेयर से भी बढ़कर अधिक हो गई. उस समय इनकम 163 करोड़ थी. आज उसकी संपत्ति की इनकम 166 करोड़ है.</p>
<p style="text-align: justify;">जसकौर मीण ने कहा कि इस बिल के अंतर्गत मुस्लिम महिलाओं को उत्तराधिकारी का अधिकार दिया है. महिलाओं की समृद्धि के लिए बिल में बहुत कुछ कहा गया है. यह बिल मुस्लिम महिलाओं और बच्चों के लिए जो अधिकार देगा वह उनकी समृद्धि का बहुत बड़ा कारण बनेगा. चुनाव लड़ने के सवाल पर जसप्रीत मीणा ने कहा कि चुनाव लड़ाने का फैसला पार्टी करती है हम नहीं करते. किरोड़ी लाल मीणा हमारे साथ हैं. कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री नत्थी सिंह की पोती अनामिका सिंह महिला समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की, अनामिका सिंह को महिला मोर्चा की शहर अध्यक्ष बनाया गया.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
Source link