Sports

मैं तुर्किए में पुतिन का इंतजार करूंगा: युद्ध विराम पर बोले यूकेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की


मैं तुर्किए में पुतिन का इंतजार करूंगा: युद्ध विराम पर बोले यूकेन के राष्‍ट्रपति जेलेंस्‍की

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सामने 15 मई को सीधी वार्ता का प्रस्‍ताव रखा है. (फाइल)


कीव:

रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर तीन साल से ज्‍यादा का वक्‍त गुजर चुका है और अब जाकर दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम को लेकर वार्ता होने जा रही है. इस वार्ता पर दुनिया की नजर है तो यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्‍की ने रविवार को कहा कि वह गुरुवार को इस्तांबुल में व्लादिमीर पुतिन से वार्ता के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें तुरंत रूस के साथ वार्ता के प्रस्ताव पर सहमत होने के लिए कहा था. 

ज़ेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में उम्‍मीद जताई कि सोमवार को पूर्ण युद्धविराम शुरू हो जाएगा, जिससे युद्ध को खत्‍म करने और कूटनीति के लिए जरूरी आधार प्रदान किया जा सके. साथ ही जेलेंस्‍की ने कहा, “हत्याओं को लंबा खींचने का कोई मतलब नहीं है और मैं गुरुवार को तुर्किये में पुतिन का व्‍यक्तिगत रूप से इंतजार करूंगा. मुझे उम्मीद है कि इस बार रूसी बहाने नहीं तलाशेंगे.”

पुतिन का 15 मई को वार्ता का है प्रस्‍ताव

रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के सामने 15 मई को सीधी वार्ता का प्रस्‍ताव रखा है. जेलेंस्‍की ने इस पर खुशी जताई है और इसे एक सकारात्‍मक संकेत बताया है. हालांकि जेलेंस्‍की ने कहा कि शांति वार्ता शुरू होने से पहले युद्ध विराम होना चाहिए. 

तुर्किये वार्ता की मेजबानी करने के लिए तैयार

उधर, तुर्किये के राष्‍ट्रपति रेचप तैयब अर्दोगन ने रविवार को फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बातचीत की और कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम और स्थायी शांति के लिए वार्ता की मेजबानी करने के लिए तुर्किये तैयार है. 







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *