युवती ने गैंग संग उसे मार डाला… दिल्ली में 17 साल के लड़के के मर्डर पर बवाल, हिंदू पलायन के पोस्टर
नई दिल्ली:
गुरुवार को दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 साल के लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस हत्या को लेकर सीलमपुर में बवाल की स्थिति बनती नजर आ रही है. हत्या के बाद से यहां पलायन के पोस्ट लेकर हिंदुओं का प्रदर्शन भी हो रहा है. चाकू घोंपने की घटना की सूचना सीलमपुर थाने को मिली थी. इसके बाद लड़के को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना के बाद, गहन जांच के लिए क्राइम टीम को मौके पर भेजा गया. सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं.

पीड़ित पक्ष ने लड़की पर लगाए आरोप
इस मामले में पीड़ित पक्ष ने तुरंत इंसाफ और कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में तैनाती बढ़ा दी. इलाके से मिली तस्वीरों में किसी भी तरह की अशांति को रोकने के लिए भारी पुलिस बल की मौजूदगी दिखाई दे रही है. इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एक लड़की पर आरोप लगाए हैं. पीड़ित पक्ष का कहना है कि लड़की अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है.
अब आम लोग यहां घरों के बाहर लगा पोस्टर लगा रहे हैं. इन पोस्टर पर लिखा है ये मकान बिकाऊ है योगी जी. मदद करो योगी जी. रेखा गुप्ता जी मदद करो
हत्या के विरोध में लोगों का प्रदर्शन, लगे पलायन के पोस्टर
दिल्ली पुलिस के अनुसार, लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सीलमपुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और हमलावर की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं. घटना की खबर मिलते ही पीड़ित के परिवार और स्थानीय निवासियों ने विरोध प्रदर्शन करने लगे और पास की सड़क को जाम कर दिया. अब इस इलाके के लोग अपने हाथ में पलायन के पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.

लड़के के पिता ने लड़की पर आरोप लगाते हुए क्या कहा
लड़के के पिता ने कहा कि मैं तो अस्पताल से आया था. मैंने चाय के लिए दूध मंगाया था. फिर बच्चा दूध लेने गया था. वहीं पर गुंडे-बदमाश खड़े थे. उसे बुला के ले गए फिर प्लानिंग के साथ हत्या कर दी. एक लड़की है जो अपने साथ गैंग लेकर घूमती है. कुछ दिन पहले जेल से आई है, उसके पास तमंचा पकड़ा गया था. आज मेरा लड़का उसे अकेला मिला तो अकेला देख घेर लिया.
परिवार वाले इस हत्या में जिस लड़की का नाम ले रहे हैं वो लड़की उस युवक की बहन है जिसने 17 साल के लड़के को चाकू घोंपकर मार डाला.

लड़के की मां ने कहा कि मेरा बच्चा तो दूध लेने आया था, पहले कोई झगड़ा हुआ होगा. इसके बाद साहिल नाम के लड़के ने मेरे बच्चे के सिर में चाकू-चाकू मार दिए. हमारे मोहल्ले की लड़की अपना पूरा गैंग लेकर घूमती है. वो जेल में भी रहकर आई है, तमंचा लेकर घूमती थी. बोलती थी कि मुझे मिलेगा तो मैं उड़ा दूंगी. जैसे ही इन्हें मौका मिला इन्होंने मेरे बच्चे को मार दिया. इन्हें मौका मिला तो इन्होंने अपनी कसर निकाल ली आज.

वरिष्ठ अधिकारी जांच की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है. हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संभावित गवाहों से पूछताछ कर रही है. न्यू सीलमपुर के लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से तत्काल एवं सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

इस इलाके में हम सुरक्षित नहीं, हिंदुओं को मारा जा रहा
यहां के लोगों का आरोप है कि ये छठी मौत है, जब किसी हिंदू को मारा गया है. क्योंकि वो हिंदू है, इसलिए उन्हें मारा जा रहा है. राजकुमार हाथ में मोदी मदद करो का पोस्टर लिए कह रही है कि इसे मिलाकर छह मर्डर हो गए और भी बहुतों को मारा गया. किसी का सिर फोड़ दिया तो किसी की आंख. बहन-बेटियों को छेड़ते हैं. आए दिन धमकी रहते हैं. यहां हिंदू सुरक्षित नहीं है. कम से कम 10-15 परिवार यहां से मकान बेचकर चले गए.

दिल्ली पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ीं
हाल की आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर और राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए, दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में अपने सामान्य गश्ती प्रयासों को तेज कर दिया है. डिफेंस कॉलोनी समेत विभिन्न इलाकों में रात 11 बजे से सुबह 3:00 बजे तक पूरे शहर में गश्ती अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत, बैरिकेड्स लगाए गए और संदिग्ध वाहनों की जांच की गई.