‘हम हर हमले का देंगे कड़ा जवाब’, यूरोपियन यूनियन से बात कर बोले एस जयशंकर
Operation Sindoor: 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया है, जिस पर दुनिया भी नजर रख रही है. मामले को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपियन यूनियन के एचआरवीपी से बात की और कहा कि भारत ने अपनी कार्रवाइयों को लेकर सावधानी बरती है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा.
जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “यूरोपीय संघ की महासचिव काजा कालास के साथ मौजूदा घटनाक्रम पर चर्चा की. भारत ने अपनी कार्रवाइयों में संयम बरता है. हालांकि, किसी भी तरह की बढ़ोतरी का कड़ा जवाब दिया जाएगा.”
Discussed ongoing developments with EU HRVP @kajakallas .
India has been measured in its actions. However, any escalation will get a firm response.
🇮🇳 🇪🇺
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) May 8, 2025
दुनिया के देशों को दिया गया साफ संदेश
पाकिस्तान और पीओके में भारत के आतंकवाद विरोधी अभियानों के बाद पाकिस्तानी आक्रामकता बढ़ने के बाद एस जयशंकर भारत के पश्चिमी साझेदारों के संपर्क में हैं.