Sports

अनुराग कश्यप के पास बेटी की शादी के लिए नहीं था पैसा, जवान एक्टर ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ




नई दिल्ली:

अनुराग कश्यप को लंबे समय से भारतीय सिनेमा के सबसे फियरलेस फिल्म मेकर्स में से एक माना जाता है. लेकिन अब वे पॉपुलैरिटी की नई लहर पर सवार हैं लेकिन इस बार एक एक्टप के तौर पर खासकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में. इमाइका नोडिगल (2018) में एक खौफनाक विलेन का किरदार निभाने से लेकर ब्लॉकबस्टर महाराजा में उनकी हालिया प्रेजेंस तक कश्यप के एक्टिंग स्किल्स ने लोगों को इंप्रेस किया है.

द हिंदू के साथ बातचीत में कश्यप ने बताया कि कैसे साउथ सिनेमा में उनकी वापी एक रणनीतिक फैसले से ज्यादा एक अचानक सामने आए पुश जैसा था किसी और से नहीं बल्कि विजय सेतुपति से. अनुराग कश्यप ने कहा, “इमाइका नोडिगल के बाद मैंने बहुत सी साउथ की फिल्मों को ठुकरा दिया. हर दूसरे दिन ऑफर आते रहे फिर, कैनेडी के पोस्ट-प्रोडक्शन के दौरान, मैं अपने पड़ोसी के घर पर विजय सेतुपति से मिलता रहा.”

उन्होंने कहा “सेतुपति ने मुझसे कहा कि वे मेरे लिए एक बेहतरीन स्क्रिप्ट लाने की कोशिश कर रहे हैं. मैंने शुरू में मना कर दिया. लेकिन उन्होंने कैनेडी में कुछ खोजने में मेरी मदद की इसलिए मैंने उन्हें फिल्म में ‘थैंक यू’ कार्ड दिया.” फिर एक और झटका लगा. “मैंने उनसे कहा, ‘मुझे अगले साल अपनी बेटी की शादी करनी है और मुझे नहीं लगता कि मैं इसका खर्च उठा सकता हूं’ और विजय ने कहा, ‘हम आपकी मदद करेंगे.’ और इस तरह महाराजा बन गया.”

कश्यप की बेटी, यूट्यूबर आलिया कश्यप ने हाल ही में शेन ग्रेगोइरे के साथ शादी की. महाराजा की सक्सेस के बाद कश्यप ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने वेत्रिमारन की आगामी विदुथलाई पार्ट 2, आशिक अबू की मलयालम एक्शन कॉमेडी राइफल क्लब और आदित्य दत्त की हिंदी वेब थ्रिलर बैड कॉप में दमदार किरदार निभाए हैं. वह हिंदी-तेलुगु फिल्म डकैत: ए लव स्टोरी में अदिवी शेष के साथ अपनी अगले बड़े किरादर के लिए भी तैयार हैं.

हैरानी की बात है कि एक्टिंग कोई ऐसी बात नहीं थी जिसके बारे में कश्यप को शुरू में कॉन्फिडेंस रहा हो. थिएटर बैग्राउंड के बावजूद, उन्हें एक बार लगा कि वह “स्क्रीन पर सबसे खराब एक्टर हैं”. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी खराब एक्टिंग से एक्टर्स को डायरेक्ट करना सीखा. इसने मुझे सिखाया कि क्या नहीं करना चाहिए.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *