अनुष्का शर्मा के मायके में विराट कोहली, वामिका और अकाय का मम्मी ने किया स्वागत, फैन्स बोले- किसी की नजर ना लगे

अनुष्का के मायके में विराट कोहली, वामिका और अकाय का मम्मी ने किया स्वागत
नई दिल्ली:
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का अपने बच्चों वामिका और अकाय के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. परिवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अनुष्का के मायके जाते हुए देखा गया. वीडियो में अनुष्का अपने बेटे अकाय को गोद में लेकर अपनी मां के घर पहुंचती हुई दिखाई दे रही हैं. उनकी बेटी वामिका पास में खड़ी होकर उन्हें देख रही है. अभिनेत्री की मां उनका स्वागत करती हैं. अकाय को गोद में लेती हैं और अनुष्का को गले लगाती हैं, जबकि वामिका उन्हें प्यार से देखती रहती है. विराट भी कुछ देर के लिए बैकग्राउंड में दिखाई देते हैं. वीडियो में परिवार को एक साथ घर में प्रवेश करते हुए दिखाया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “वे रिकॉर्ड और मील के पत्थर के बारे में बात करेंगे – लेकिन मुझे वे आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए. मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया. हर टेस्ट सीरीज़ के बाद, आप थोड़े समझदार, थोड़े विनम्र होकर लौटे – और आपको इस तरह से विकसित होते देखना सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा, “किसी तरह, मैंने हमेशा सोचा था कि आप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे – लेकिन आपने हमेशा अपने दिल की सुनी है. और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरा प्यार. आपने इस अलविदा का हर पल कमाया है.”
अनुष्का और विराट की मुलाकात 2013 में एक ऐड शूट के दौरान हुई थी और 2017 में इटली के टस्कनी में उनकी शादी हुई थी. उन्होंने जनवरी 2021 में वामिका और फरवरी 2024 में अपने बेटे अकाय का स्वागत किया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार काला में एक कैमियो भूमिका में देखा गया था. इससे पहले, वह शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ 2018 की फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं. अभिनेत्री ने भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी पर आधारित एक बायोपिक पर भी काम किया, जिसका नाम था चकदा एक्सप्रेस. हालांकि फिल्म की रिलीज की तारीख अभी तक सामने नहीं आई है.