Sports

अपनी पहली ही फिल्म में विलेन बने थे ये 6 सितारे, बिपाशा बसु के रोल को देख हर कोई गया था चौंक




नई दिल्ली:

हिंदी फिल्मों में हीरो रोमांटिक हो, चॉकलेटी लुक वाला हो, एक्शन का धुरंधर हो या फिर कॉमेडी का बादशाह हो, पब्लिक सब कुछ चला लेगी. लेकिन विलेन की इमेज से कोई कंप्रोमाइज नहीं हो सकता. हिंदी फिल्मों में शुरू से ही विलेन ऐसा नजर आता रहा है जो स्टाइल, स्वैग और इगो का मास्टर आदमी हो. आपको जानकर हैरानी होगी कि बतौर हीरो अब फिल्में करने वाले कुछ एक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने विलेन बन एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और लोगों को खूब पसंद भी आए. चलिए जानते हैं कौन कौन हैं ऐसे हीरोज जो कभी विलेन थे.

1. विद्युत जामवाल – फोर्स (2011)
विद्युत जामवाल ने फिल्म फोर्स  से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने एक खतरनाक ड्रग माफिया ‘विष्णु’ का रोल निभाया. जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए विद्युत ने अपने एक्शन और मार्शल आर्ट्स से सबका दिल जीत लिया. विलेन होने के बावजूद उनका स्टाइल और एटीट्यूड काबिले-तारीफ था.

2. विवेक ओबेरॉय – कंपनी (2002)
विवेक ओबेरॉय ने कंपनी फिल्म में चंदू नाम के किरदार से डेब्यू किया था. ये कहानी एक आम लड़के के अंडरवर्ल्ड में कदम रखने और पावर पाने की है. उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया और उन्होंने दिखा दिया कि वो कितने टैलेंटेड हैं.

3. बिपाशा बसु – अजनबी (2001)
बिपाशा बसु ने अजनबी फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म में उन्होंने नीता नाम की लड़की का रोल निभाया जो एक साजिश के तहत किसी और की पहचान अपनाकर मर्डर प्लान करती है. उनका रोल नेगेटिव था लेकिन बहुत ही दमदार और यादगार बन गया.

4. नील नितिन मुकेश – जॉनी गद्दार (2007)
नील नितिन मुकेश ने जॉनी गद्दार फिल्म में विक्रम नाम के युवक के किरदार से डेब्यू किया. ये किरदार अपने ही गैंग को धोखा देता है और पैसे लेकर भाग जाता है. फिल्म में धोखा, लालच और गिल्ट की कहानी दिखाई गई है. नील की एक्टिंग को क्रिटिक्स ने खूब सराहा.

5. शत्रुघ्न सिन्हा – प्यार ही प्यार (1969)
बहुत लोग नहीं जानते कि शत्रुघ्न सिन्हा ने प्यार ही प्यार फिल्म में एक ब्लैकमेलर का छोटा सा रोल करके डेब्यू किया था. भले ही ये रोल छोटा था, लेकिन उन्होंने इसमें भी अपनी एक्टिंग से लोगों का ध्यान खींचा.

6. फ्रेडी दारुवाला – हॉलीडे
फ्रेडी दारुवाला ने हॉलीडे फिल्म में विलेन के रूप में डेब्यू किया था. उन्होंने एक स्लीपर सेल के लीडर का किरदार निभाया, जो पूरे शहर में हमलों की प्लानिंग करता है. उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया क्योंकि वो खतरनाक लुक के साथ साथ स्मार्टनेस के परफेक्ट बैलेंस के साथ स्क्रीन पर नजर आए थे.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *