अफगानिस्तान: काबुल में हुए धमाके में तालिबान के शरणार्थी मंत्री खलील हक्कानी की मौत

काबुल:
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में बुधवार को बड़ा बम धमाका हुआ. धमाके में तालिबान के शरणार्थी और पुनर्वास मंत्री खलील हक्कानी की मौत हो गई. खलील हक्कानी हक्कानी नेटवर्क के एक सीनियर सदस्य थे. तालिबान के आंतरिक मंत्री और वरिष्ठ नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के चाचा भी थे. खलील हक्कानी अफगानिस्तान में आने वाले शरणार्थियों की समस्या को संभाल रहे थे.
खलील हक्कानी की हक्कानी नेटवर्क में काफी महत्वपूर्ण भूमिका थी. AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, तालीबानी नेता खलील हक्कानी घटना के वक्त मस्जिद के अंदर थे. इसी दौरान एक बम धमाका हुआ. मस्जिद में हुए बम विस्फोट के बाद खलील हक्कानी की मौत की खबरें सामने आ गईं.
हालांकि, मस्जिद में हुए विस्फोट में कितने लोगों की मौत हुई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. खलील लंबे समय से तालिबान के लिए एक महत्वपूर्ण सैन्य और राजनीतिक स्तंभ रहा है. खलील के नेतृत्व में तालिबान ने काफी आगे बढ़ा है. तालिबानी सरकार ने भी अभी तक तालीबानी नेता खलील हक्कानी की मौत की पुष्टि नहीं की है.