Fashion

'अब तो सुन लो अर्जी हमाई', मिठाई, अगरबत्ती के साथ पूजा की थाली सजाकर कलेक्टर पहुंचा किसान



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News: </strong>एमपी के सागर जिले के कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार दोपहर जनसुनवाई में एक अजब नजारा देखने को मिला. जब एक किसान पूजा की थाली सजाकर पहुंचा जिसमें मिठाई,नारियल,अगरबत्ती फूल माला भी रखी हुई थी और यह थाली लेकर वह जनसुनवाई में कलेक्टर के यहां पहुंच गया और बोला अब तो सुन लो मेरी अर्जी मेरी 4.50 एकड़ जमीन राजस्व रिकॉर्ड से गायब हो गई है लेकिन मामले में सुनवाई नहीं की जा रही.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कलेक्टर की टेबल पर रखी पूजा की थाली,मिठाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पीड़ित अजीत सिंह &nbsp;कलेक्ट्रेट परिसर में पूजा की थाली और मिठाई लेकर पैदल आया. कलेक्टर कार्यालय में घुसा तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वह जनसुनवाई में मौजूद कलेक्टर संदीप आर और एसपी सागर विकास शहवाल सहित अन्य अधिकारियों के सामने पहुंचा और टेबल पर सामान रखा. मौके पर कलेक्टर ने पीड़ित किसान की बात सुनी और जांचकर कार्रवाई के निर्देश दिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीड़ित किसान ने सुनाया पूरा किस्सा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जानकारी के मुताबिक किसान का नाम अजीत सिंह ठाकुर है, जो जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम सत्ताढाना का निवासी है. अजीत सिंह ठाकुर से पूजा की थाली लेकर जनसुनवाई में आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि ग्राम सत्ताढाना में मेरी 9 एकड़ जमीन में से 4.50 एकड़ जमीन सरकारी रिकॉर्ड से गायब हो गई हैं जिसका प्रकरण एसडीएम न्यायालय में लगाया तो मेरी जमीन मिल गई और मेरे पक्ष में एसडीएम कोर्ट से 26 अगस्त 2022 को आदेश आया लेकिन इस आदेश के विरुद्ध गांव के ही सूरज सिंह ने कलेक्टर के यहां अपील की जिसके बाद एसडीएम के आदेश को निरस्त कर मामला फिर से एसडीएम के यहां लंबित है लेकिन 2 साल &nbsp;बीत जाने के बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई.</p>
<p style="text-align: justify;">अजीत ने बताया कि वह कलेक्टर, एसडीएम कार्यालय में आवेदन देकर थक चुका हूं और जिस तरह से भगवान की पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसन्न किया जाता है इसी तरह में आज अधिकारियों को प्रसन्न करने के लिए फूल माला मिठाई प्रसाद लेकर आया हूं ताकि अधिकारी प्रसन्न होकर मेरे मामले कि जल्द सुनवाई कर दे.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *