Sports

अब बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, 4 बच्चों की है मां, जानिए कैसे मारा











Bareilly Murder Case: पुलिस ने रेखा और पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है.

Bareilly Murder Case:उत्तर प्रदेश से प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या का एक और मामले सामने आया है. यूपी के बरेली के फतेहगंज पश्चमी में एक हत्याकांड सामने आया है, जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत की नींद सुला दिया और ऐसे रोने लगी, जैसे उसे कितना दुख हुआ है.आरोपी पत्नी रेखा और मृतक केहर सिंह की शादी 16 साल पहले हुई थी और उनके चार बच्चे हैं. 

रेखा ने कैसे की हत्या

Latest and Breaking News on NDTV

बरेली में 13/14 अप्रैल की रात को रेखा ने अपने पति केहर सिंह को जहर देकर बेहोश कर दिया. फिर अपने प्रेमी पिंटू को बुला लिया और उसके साथ मिलकर पति का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद हत्या की भनक किसी को ना लगे, इसलिए पति के शव को रस्सी से कमरे में लटका दिया. आरोपी पत्नी ने सबको भरमाने के लिए चीख पुकार मचा दी, जिससे यह लगे कि उसके पति ने आत्महत्या की है. 

बरेली एसपी उत्तरी ने क्या कहा

बरेली एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई अशोक ने तहरीर दी है कि इस हत्या में केहर की पत्नी रेखा और उसका आशिक पिंटू शामिल हैं. इस पर पुलिस ने दोनों को अपनी हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ की, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया जाएगा. इस घटना ने मेरठ के मुस्कान और रविता कांड की याद दिला दी. समझ ये नहीं आ रहा कि शादियों में तनाव की वजह से लोग अलग होने की जगह अपराध का रास्ता क्यों अपना रहे हैं? 

ये भी पढ़ें

लाश देख सपेरे ने बताया सच, मेरठ की ‘विषकन्या’ पत्नी का कैसे खुला राज, पढ़ें पूरी कहानी




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *