News

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया, पंजाब में 14 आतंकी वारदातों का है आरोपी


Terrorist Harpreet Singh alias Arrested: भारत के मोस्ट वांटेड खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है. यह गिरफ्तारी यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) की ओर से की गई है. NIA ने हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी के बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.

दरअसल, पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुई 14 से ज्यादा आतंकी घटनाओं में उसका नाम सामने आया है. वह बब्बर खालसा इंटरनेशनल नाम के प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन का सक्रिय कमांडर है.

ISI का मोहरा बना हैप्पी पासिया
बब्बर खालसा इंटरनेशनल संगठन से कथित तौर पर जुड़े पासिया ने न केवल आतंकी हमलों की योजना बनाई, बल्कि चंडीगढ़ और जालंधर जैसे संवेदनशील इलाकों में ग्रेनेड और विस्फोटक हमलों की जिम्मेदारी भी खुद ली. जैसे- चंडीगढ़ सेक्टर-10 में ग्रेनेड हमला, बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर बम धमाका, इन सभी मामलों में उसका नाम मुख्य आरोपी के तौर पर दर्ज किया गया है.

युवाओं पर पैसे का थोक करवाता था हमला
हैप्पी पासिया पर यह भी आरोप है कि उसने स्थानीय स्कूली छात्रों को ट्रैक्टरों के गोदाम में डकैती में इस्तेमाल किया था. कुछ समय पहले पंजाब पुलिस ने उसके गिरोह के तीन लोग- लवप्रीत सिंह, करणदीप सिंह और बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था. इनके पास से एक एके-47, ग्लॉक हथियार और दो अन्य हथियार बरामद हुए. इसमें सभी साठगांठ चूल्हे रोड ब्लास्ट शामिल थे.

अमेरिका में हिरासत और प्रत्यर्पण की तैयारी
यूएस एजेंसियों ने हैप्पी पासिया को इमीग्रेशन उल्लंघन के तहत हिरासत में लिया है. भारत अब उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी सकती है. हैप्पी पासिया की हिरासत को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पहले ही उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर उसे भगोड़ा घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें: Pakistan On Kashmir: ‘भारत की 13 लाख की सेना…ये इस्लामाबाद के गले की नस’, कश्मीर पर फिर बोल गए PAK आर्मी चीफ असीम मुनीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *