अलीगढ़ के पनेठी एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश, दीवार से टकराया विमान, बाल-बाल बचा पायलट
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> अलीगढ़ जिले के महुआ खेड़ा क्षेत्र में स्थित पनेठी एयरपोर्ट पर आज रविवार (4 मई) को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. जब ट्रेनिंग के दौरान पायोनीर पीएनएच विमान लैंडिंग करते समय रनवे से फिसलकर एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया. इस हादसे में विमान के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि विमान में मौजूद ट्रेनी पायलट पर्व जैन को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस घटना की पुष्टि नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एसएस अग्रवाल ने की है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल पूरा मामला रविवार की दोपहर के लगभग यह हादसा हुआ, जब ट्रेनी पायलट पर्व जैन निर्धारित उड़ान अभ्यास के तहत विमान को उड़ा रहे थे. जानकारी के अनुसार, पर्व जैन नागरिक उड्डयन विभाग के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विमान उड़ाना सीख रहे हैं और यह उनकी नियमित ट्रेनिंग का हिस्सा था. जैसे ही उन्होंने विमान को हवाई पट्टी पर उतारने की कोशिश की, अज्ञात कारणों की कमी के चलते विमान नियंत्रण से बाहर हो गया और सीधे एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल से जा टकराया.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हादसे में विमान का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए. हालांकि, पायलट की सतर्कता और एयरबैग जैसे सुरक्षा उपायों की वजह से पर्व जैन को किसी तरह की शारीरिक क्षति नहीं हुई. उन्हें तुरंत एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और फिर निगरानी के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया.</p>
<p style="text-align: justify;">इस हादसे की जानकारी मिलते ही नागरिक उड्डयन विभाग की स्थानीय इकाई और एयरपोर्ट प्रशासन तुरंत हरकत में आया. मौके पर दमकल विभाग, पुलिस और मेडिकल स्टाफ को भेजा गया. एसएस अग्रवाल, नागरिक उड्डयन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हैं, उन्होंने मीडिया बातचीत में बताया, “यह हादसा प्रशिक्षु उड़ान के दौरान हुआ है. पर्व जैन नामक छात्र प्रशिक्षण के तहत लैंडिंग अभ्यास कर रहा था, तभी यह दुर्घटना घटित हुई. सौभाग्य से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. इस मामले की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है.”</p>
<p style="text-align: justify;">प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे का मुख्य कारण लैंडिंग के समय विमान का रनवे से नियंत्रण खो बैठना बताया जा रहा है. हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी तभी सामने आ सकेगी जब तकनीकी जांच पूरी होगी. नागरिक उड्डयन विभाग की ओर से विमान के ब्लैक बॉक्स और अन्य तकनीकी रिकॉर्ड की जांच के आदेश दिए गए हैं.</p>
Source link