अस्पताल में भर्ती जीनत अमान को याद आए 47 साल पुराने दिन, एक्ट्रेस जल्द लेकर आने वाली हैं फैंस के लिए कुछ खास

जीनत अमान ने अस्पताल से शेयर की थ्रोबैक फोटो
नई दिल्ली:
वेटरन एक्ट्रेस और अपने दौर की शानदार हसीना जीनत अमान पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. पिछले दिनों जीनत अमान अस्पताल से ही सोशल मीडिया अकाउंट को अपडेट कर रही थी. उनके फैंस चिंता में हैं कि उन्हें क्या हो गया है लेकिन अब राहत की बात ये है कि जीनत अमान ने खुद अपनी रिकवरी की जानकारी दे दी है. अस्पताल से ही उन्होंने इंस्टा हैंडल पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए अपने मन की बातें लिखी हैं. कहा जा रहा है कि इस पोस्ट के जरिए जीनत ने कपूर खानदान पर एक सीरीज लिखने का ऐलान किया है.
जीनत अमान ने अपनी सुपरहिट फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के प्रमोशन के दौरान की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है – प्रिविलेज, मौके और आत्मविश्वास. और हां कड़ी मेहनत. सक्सेस आसानी से नहीं मिलती. लेकिन अगर आप अपने चुने हुए करियर में खुद को ऊंची जगह पर पाते हैं तो आपको उन लोगों के बारे में सोचना चाहिए जिन्होंने इसे पॉसिबल किया. आपको बता दें कि जीनत अमान के करियर में आरके बैनर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम का अहम रोल है. इस फिल्म में उनके साथ शशि कपूर थे और इस फिल्म की बदौलत उनके करियर को बहुत सक्सेस मिली थी.
शुरू करेंगी सीरीज
जीनत ने आगे लिखा है – कल शाम जब डॉक्टर ने अस्पताल में मेरे टांके हटाए तो मैंने उन कई लोगों के बारे में सोचा जिन्होंने मेरे करियर गाइड किया और सही शेप दी. इसी सोच के चलते मेरे मन में एक विचार आया – कपूर खानदान के साथ मेरे प्रोफेशनल संबंधों पर एक इंस्टाग्राम सीरीज करने का. मुझे फॉलो करने वाले अधिकतर लोगों में ज्यादातर मुझसे उम्र में छोटे हैं. आपके लिए कपूर खानदान का मतलब उसकी चौथी पीढ़ी या शायद पांचवी पीढ़ी के उभरते सितारों से होगा. लेकिन करीना, करिश्मा और रणबीर कपूर से पहले वाले यानी उनके पूर्वजों की एक पूरी कतार है, जिनके साथ मुझे काम करने का सौभाग्य मिला. इन टेलेंटेड लोगों की मदद से मुझे हिंदी सिनेमा को डिफाइन करने का मौका मिला. उन्होंने लिखा – शानदार राज,बहादुर शम्मी, आकर्षक शशि, बेफिक्र रणधीर और लचीले ऋषि.अगले महीने में इन पांच सुपर स्टारों के साथ अपने एक्सपीरिएंस के क्लिप शेयर करूंगी. इसलिए अब मैं इंटरनेट पर उन गानों के सीक्वेंस तलाश कर रही हूं. जब तक मैं लिख रही हूं, तब तक यहां कुछ खास फोटोज हैं जो आने वाली पोस्ट के लिए आपकी भूख बढ़ाएंगे.