‘आरक्षण में 50 परसेंट की दीवार को हम तोड़ देंगे’, CWC की बैठक में राहुल गांधी ने कह दी बड़ी बात
अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस अधिवेशन में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के इतिहास के बारे में बताया. उन्होंने कहा, “100 साल पहले महात्मा गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बने थे और 150 साल पहले सरदार पटेल जी का जन्म हुआ था. ये दोनों कांग्रेस पार्टी की नींव हैं. उन्होंने कहा कि मैं पिछड़ों के लिए काम कर रहा हूं.”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना करके हमने एक क्रांतिकारी कदम उठाया है. उन्होंने कहा, “हमें ये पता लगाना था कि इस देश में किसकी-कितनी भागीदारी है. मैंने संसद में पीएम मोदी से कहा कि आप जाति जनगणना कराइये. देश को मालूम होना चाहिए कि दलित कितने हैं, पिछड़े कितने हैं, गरीब जनरल वर्ग के कितने लोग हैं.”
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी और आरएसएस ने साफ कर दिया है कि हम जातिगत जनगणना नहीं करना चाहते हैं. हम छिपाना चाहते हैं. मैंने बोल दिया, आप छिपाइए जितना छुपाना है. हम यहीं से जातिगत जनगणना पास करेंगे. मैं फिर से दोहरा के कह रहा हूं कि 50 फीसदी आरक्षण की जो दीवार है, इसको हम पूरे देश में तोड़ देंगे.हम आरक्षण में 50 परसेंट की दीवार को हम तोड़ देंगे. हमने जो तेलंगाना में किया वही हम दिल्ली में पूरे हिंदुस्तान के लिए करने जा रहे हैं.”