Sports

इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, साइबर सेल में घटना की FIR दर्ज


इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी, साइबर सेल में घटना की FIR दर्ज

शमी को मिली धमकी ने उनके प्रशंसकों को भी चिंतित कर दिया है. (फाइल)


लखनऊ:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. शमी को यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है. अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल ने एफआईआर दर्ज कर ली है और इस मामले की जांच की जा रही है. मोहम्‍मद शमी इन दिनों आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे हैं. 

धमकी मिलने के बाद शमी ने अपने भाई हसीब को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद हसीब ने मामला दर्ज करवाया है. हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के ईमेल पर रविवार को एक मेल आया था.

राजपूत सिंधर की मेल आईडी से मिली धमकी

उन्‍होंने बताया कि राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से आए ईमेल के जरिए शमी को जान से मारने की धमकी दी गई है. इसमें धमकी देने वाले ने लिखा, ‘ तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.’ 

अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि शमी को धमकी क्‍यों दी गई है. हालांकि पुलिस आरोपी का पता लगाकर उस तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. माना जा रहा है कि इसके बाद ही यह खुलासा हो सकेगा कि उन्‍हें धमकी देने का कारण क्‍या है.  

मोहम्‍मद शमी को ईमेल के जरिए मिली धमकी के बाद उनके प्रशंसक भी काफी चिंतित हैं. 
 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *