Fashion

इंदौर के चिड़ियाघर पहुंचे सीएम मोहन यादव, कर्नाटक से लाए गए नर किंग कोबरा को छोड़ा



<div style="text-align: justify;"><strong>MP New</strong>s:&nbsp;मां अहिल्याबाई की नगरी इंदौर में आयोजित होने वाली मंत्रि-परिषद की बैठक के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार सुबह कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय पहुंचकर नर किंग कोबरा की सौगात दी और चिड़ियाघर का भ्रमण किया.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कर्नाटक के पीलीकुला बायोलॉजिकल पार्क से लाए गए नर किंग कोबरा को स्नैक पार्क में छोड़ा. चूंकि इंदौर किंग कोबरा का प्राकृतिक आवास नहीं है, अतः चिड़ियाघर प्रबंधन द्वारा नर किंग कोबरा के लिए बनाए गए आवास की मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सराहना की. साथ ही किंग कोबरा की लंबाई और वजन देख कर खुशी जाहिर की.&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी</strong></div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री डॉ. यादव सांपों के संरक्षण के लिए जोर देते हैं. इसी के तहत किंग कोबरा की ब्रीडिंग के लिए चिड़ियाघर में विशेष फेसिलिटी तैयार की गई हैं. अभी तक प्राणी संग्रहालय में मादा किंग कोबरा थी, अब नर किंग कोबरा के आने से प्राकृतिक रूप से ब्रीडिंग हो सकेगी जो इको सिस्टम के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी.&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;"><strong>दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप&nbsp;</strong></div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">किंग कोबरा अपनी लंबाई, ज़हर और अनोखे व्यवहार के लिए जाना जाता है. यह दुनिया का सबसे लंबा विषैला सांप है, जिसकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है. किंग कोबरा को सबसे बुद्धिमान सांपों में से एक माना जाता है, क्योंकि यह परिस्थितियों के अनुसार अपने शिकार करने की रणनीति बदलता है. मादा किंग कोबरा अन्य सांपों से अलग होती हैं, क्योंकि वे घोंसला बनाकर अंडों को सेती हैं. किंग कोबरा जैव विविधता और इको सिस्टम के लिए लाभदायक होते हैं और किसानों के मित्र कहे जाते हैं.</div>
<div style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राणी संग्रहालय में स्थित बर्ड पार्क का भ्रमण किया. मुख्यमंत्री बर्ड पार्क में पक्षियों की विविधता और विभिन्न प्रजातियों को देख कर अभिभूत हो गए. उन्होंने पक्षियों को स्वयं अपने हाथ से दाना खिलाया. इसके अतिरिक मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने चिड़ियाघर के भ्रमण के दौरान शुतुरमुर्ग, पॉकेट मंकी और अन्य प्राणियों को निहारा. इस दौरान जनप्रतिनिधिगण, चिड़ियाघर निदेशक डॉ. उत्तम यादव एवं अन्य नागरिकगण उपस्थित थे.&nbsp;</div>
<div style="text-align: justify;">
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/harsha-richhariya-reaction-on-jyoti-malhotra-pakistan-spy-case-lesson-for-youth-2947563">ज्योति मल्होत्रा जासूसी मामले पर हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई कहेगा…'</a></strong></p>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *