इस्लामाबाद जाएंगे सऊदी अरब के विदेश मंत्री, कल ही दिल्ली में की थी जयशंकर से मुलाकात
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ लॉन्च किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को लगातार निशाना बनाया गया. पाकिस्तान की ओर से की कार्रवाई का जवाब भी दिया जा रहा है. भारत के एक्शन पर दुनिया के देश नजर बनाए हुए हैं और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ग्लोबल लीडर्स के साथ बात भी कर रहे हैं. इस बीच सऊदी अरब के विदेश मंत्री के इस्लामाबाद जाने की खबरें आ रही हैं.
वो पाकिस्तान के साथ बातचीत करने इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं. सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री ने अचानक भारत पहुंचकर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाक़ात की थी.