Sports

उधार मांगने वालों को जवाब देने का अनोखा तरीका, वायरल फोटो को देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग



Funny Viral Photo: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. यूं तो सोशल मीडिया आज एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर दिन कुछ नया और रोचक देखने को मिलता रहता है. कभी कोई वीडियो वायरल होता है, तो कभी कोई फोटो लोगों का दिल जीत लेती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही फोटो लोगों का हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर रहा है, जिसे देखकर यकीनन आपकी भी हंसी छूट जाएगी. यह तस्वीर एक दुकान या ऑफिस के बाहर लगे नोटिस बोर्ड की है, जिस पर एक मजेदार लाइन लिखी गई है, ‘उधार सिर्फ 80-90 साल के लोगों को दिया जाएगा, वो भी उनके माता-पिता से पूछ कर.’

ये अच्छा तरीका है उधार देने से बचने का (Udhaar funny board)

यह मजेदार संदेश न सिर्फ लोगों को हंसी में डुबो रहा है, बल्कि एक गहरी सच्चाई भी कह रहा है. भारत जैसे देश में जहां उधार लेना और देना एक आम बात है, वहां इस तरह के मजेदार लेकिन व्यंग्यात्मक संदेश तेजी से वायरल हो जाते हैं. लोग इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर जमकर शेयर कर रहे हैं. कई यूज़र्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, काश मैंने भी पहले ये तरीका अपनाया होता. दूसरे यूजर ने लिखा, यही तरीका सबसे सुरक्षित है. तीसरे यूजर ने लिखा, उधार मांगने से परहेज करें, हमारा खुद का हिसाब अब तक नहीं हुआ.

Viral Post देखने के लिए यहां क्लिक करें

सोशल मीडिया पर वायरल हुई मजेदार तस्वीर (funny post viral)

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस पोस्ट को theindiansarcasm नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा, मना करना है तो साफ-साफ कर दो, ये क्या बात होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- उधार देने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, सीधा सीधा बोल दो न नहीं देंगे उधार. एक अन्य यूजर ने लिखा- ये अच्छा तरीका है उधार देने से बचने का. इस तस्वीर ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि भारतीयों का सेंस ऑफ ह्यूमर कितना जबरदस्त होता है. मजाक में ही सही, लेकिन यह तस्वीर एक गंभीर मुद्दे की ओर भी इशारा करती है, बिना सोचे-समझे उधार देना.

ये भी पढ़ें :- जानें क्यों एक टूटा हुआ पुराना गमला 56 लाख रुपये में बिका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *