ऋषि कपूर का पहला ऑटोग्राफ, उम्र थी 16 साल, माता-पिता की बात ये बात सुन करने लगे थे प्रेक्टिस

ऋषि कपूर ने पहला ऑटोग्राफ यूं किया था साइन
नई दिल्ली:
दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर का एक वीडियो इंटरनेट पर फिर से सामने आया है, और इसमें उन्हें अपने पहले ऑटोग्राफ पर हस्ताक्षर करने के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. इस थ्रोबैक वीडियो को भारतीय प्रसारक प्रसार भारती ने शेयर किया है, और इसमें दिवंगत अभिनेता को उस घटना के बारे में बताते हुए दिखाया गया है जब उन्होंने एक पेज पर पेन से कुछ लिखा था. उन्होंने कहा, “राज कपूर, मेरे पिता चाहते थे कि ‘मेरा नाम जोकर’ में जोकर की भूमिका निभाने के लिए कोई जूनियर जोकर हो. मैं उस समय स्कूल में पढ़ रहा था. मेरी उम्र करीब 16 साल थी. मैं 9वीं या 10वीं कक्षा में था. हम शाम को साथ बैठे थे. मेरे पिता ने मेरी मां से पूछा, ‘मैं चाहता हूं कि चिंटू यह भूमिका निभाए. क्या आपको कोई आपत्ति है?’. मेरी मां ने कहा, ‘अगर उसकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आती है, तो कोई आपत्ति नहीं है'”.
उन्होंने कहा, “मैं सब कुछ सुन रहा था. जब भी मेरे माता-पिता बात करते थे, मैं बहुत शांति से सुनता था. और मैं चुपचाप अपने कमरे में चला गया. वहां एक डेस्क थी. मैंने डेस्क की दराज खोली। मैंने एक पेन और एक कागज़ निकाला. यहीं से मैंने अपने ऑटोग्राफ़ का अभ्यास करना शुरू किया. यहीं से मैंने अपने ऑटोग्राफ़ का अभ्यास करना शुरू किया.”
ऋषि कपूर का 2020 में निधन हो गया. जब कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भारत में पहला लॉकडाउन लगाया गया था. इससे पहले फरवरी में, एक्टर की पत्नी, दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में दिवंगत एक्टर का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी प्लेट में कुछ स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे थे. वीडियो में ऋषि कपूर को बिरयानी की प्लेट का आनंद लेते देखा जा सकता है. अभिनेता ने रेसिपी बनाने वाले शेफ का भी आभार व्यक्त किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)