News

ऑपरेशन सिंदूर के बाद होगा एक और एक्शन! भारतीय वायुसेना को दी गई खुली छूट


Operation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक और कार्रवाई हो सकती है. भारतीय वायुसेना को इसके लिए खुली छूट दी गई है. वायुसेना से साफ कहा गया है कि अगर उन्हें कुछ संदिग्ध दिखाई दे तो वे पूरी ताकत के साथ जवाबी कार्रवाई कर सकते हैं.

NSA अजीत डोभाल प्रधानमंत्री मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं. थोड़ी देर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक भी होगी. इस बैठक में पक्ष-विपक्ष के सभी बड़े नेता शामिल होंगे. बुधवार (07 मई) को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थित गांवों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी की. इस हमले में चार बच्चों, एक सैनिक समेत 13 लोगों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना द्वारा यह गोलाबारी भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के बाद की गई. 

खबर में अपडेट जारी है…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *