कल से आप पिएंगे महंगा दूध! मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, जानें आपके शहर में कितनी होगी कीमत
Mother Dairy Milk Price Hike: पाकिस्तान के साथ युद्ध की अटकलों के बीच जनता के लिए एक महंगी खबर आई है. मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा किया है. डेयरी फर्म ने दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ा दी है और ये कीमतें बुधवार (30 अप्रैल, 2025) से लागू हो जाएंगी.
नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट बोर्ड की सहायक कंपनी मदर डेयरी 12 राज्यों के 10 लाख किसानों से दूध लेती है और पूरे भारत में 4 लाख खुदरा दुकानों के जरिए इसे बेचती है. कंपनी ने हाल ही में प्रोटीन की कमी को दूर करने के उद्देश्य से हाई प्रोटीन वाला मिल्क प्रोडक्ट ‘प्रोमिल्क’ लॉन्च किया था. इसके ठीक एक महीने बाद ही कंपनी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी, खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर इलाके में.
कितनी बढ़ गई कीमत?
अब टोंड दूध की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 56 रुपये प्रति लीटर हो गई है. फुल क्रीम दूध (पैकेट) की कीमत 68 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 69 रुपये प्रति लीटर होगी. टोंड दूध की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 57 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है, जबकि डबल टोंड दूध की कीमत 49 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 51 रुपये प्रति लीटर हो गई. गाय के दूध की कीमत 57 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 59 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
क्यों बढ़ाई गई दूध की कीमत?
मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा, “खरीद लागत में अच्छी खासी बढ़ोतरी को देखते हुए कीमतों में यह बदलाव जरूरी हो गया है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गई है.” उन्होंने कहा कि खरीद लागत में वृद्धि मुख्य रूप से गर्मियों के जल्दी आने और मौजूदा लू की स्थिति के कारण है. मदर डेयरी अपने खुद के आउटलेट, जनरल स्टोर और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए दिल्ली-एनसीआर इलाकों में हर दिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बांटती है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मदर डेयरी की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी, बुधवार से लागू होंगे दाम, जानें नया रेट