कश्मीर में LoC पर क्या चल रहा, पंजाब में रातभर क्या हुआ, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

सायरन बजते ही पूरा अमृतसर ब्लैकआउट हो गया. रात 9 बजे से लेकर 9.30 बजे तक ब्लैक आउट किया गया था ताकि लोगों को सिस्टम समझ आ सके. इसके साथ ही इमरजेंसी सायरन भी बजाए गए, ताकि लोगों को ये समझ आ सके कि कौन से सायरन पर कैसे रिएक्ट करना है.