कहीं बारिश तो कहीं गर्मी करेगी परेशान! जानिए मौसम का हाल

नई दिल्ली:
दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में मंगलवार से मौसम साफ रहने के साथ-साथ तापमान भी बढ़ने लगेगा. तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, शिमला के कई इलाकों में बारिश हुई. IMD के अनुसार, शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही अमृतसर शहर के कई इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
बीते दिनों हुई आंधी और बारिश से तापमान में गिरावट आई थी. दिल्ली-NCR में अब मौसम साफ है। सुबह से धूप खिलने के साथ मौसम सामान्य बना हुआ है. इसके चलते ही मौसम विभाग ने अब आने वाले दिनों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों के अंदर ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर चला जाएगा. मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए इन आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ में हुई गड़बड़ी के कारण लगातार मौसम में अलग-अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का यह भी मानना है कि आने वाले दिनों में एक बार फिर तेज बारिश और हवा का सामना दिल्ली एनसीआर के लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके बाद पारे में एक बार फिर गिरावट दर्ज की जाएगी.
राजस्थान में गर्मी का दौर अभी जारी
विभाग ने बताया कि दिन के समय जैसलमेर सबसे गर्म स्थान रहा. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जैसलमेर के बाद फलौदी में अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि बाड़मेर, गंगानगर, जोधपुर, चित्तौड़गढ़, चूरू और जालौर में क्रमश: 44.5 डिग्री, 44.3 डिग्री, 43.2 डिग्री, 43.0 डिग्री, 42.6 डिग्री और 42.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार, राज्य में अन्य स्थानों पर दिन का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. राज्य में गर्मी का दौर अभी जारी रहने का अनुमान है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 17 अप्रैल तक गुजरात में और 18 अप्रैल तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी मध्य प्रदेश में लू चलने की संभावना है. इसके अलावा, राजस्थान में 18 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रह सकता है. गर्मी की इन लहरों के चलते तापमान में वृद्धि होने और लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने लोगों से दिन के समय घर से बाहर कम निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है.
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 20 अप्रैल तक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. इसकी तीव्रता 18 और 19 अप्रैल को चरम पर होगी, जिसके चलते कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 18 और 19 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में ओलावृष्टि की आशंका है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी इस दौरान बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और बिजली चमकने की संभावना है. उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में 18 से 20 अप्रैल के बीच गरज के साथ बारिश, बिजली और तेज हवाएं चल सकती हैं.
दक्षिण भारत में भी बदलेगा मौसम का मिजाज
अगले पांच दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट से लेकर मध्यम बारिश, वज्रपात और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. केरल में अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं.
बिहार में मौसम की स्थिति बदलने की संभावना है, जिसमें मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवाओं के साथ आंधी आने की चेतावनी दी गई है. उत्तर और दक्षिण-पूर्व बिहार के में येलो अलर्ट जारी किया गया है.