Sports

कौन हैं मालविका मोहनन? जिनकी सफेद साड़ी वाली फोटो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी


कौन हैं मालविका मोहनन? जिनकी सफेद साड़ी वाली फोटो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

कौन हैं मालविका मोहनन?


नई दिल्ली:

मालविका मोहनन एक भारतीय एक्ट्रेस हैं जो खासतौर से तमिल और मलयालम फिल्मों में काम करती हैं. मालविका सिनेमैटोग्राफर के. यू. मोहनन की बेटी हैं. उन्होंने मलयालम फिल्म पट्टम पोले (2013) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. उन्होंने माजिद मजीदी की हिंदी फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स (2017) में अपने किरदार के लिए काफी तारीफ पाई. इसके बाद उन्होंने मलयालम थ्रिलर फिल्म द ग्रेट फादर (2017) और तमिल एक्शन फिल्मों पेट्टा (2019) और मास्टर (2021) में लीड रोल निभाया. 

कैसे हुई करियर की शुरुआत ?

मालविका ने विल्सन कॉलेज, मुंबई से मास मीडिया में डिग्री पूरी की ताकि वह एक सिनेमैटोग्राफर या डायरेक्टर के तौर पर अपने पिता के साथ काम कर सकें. ग्रैजुएट होने के बाद जब वह आगे की पढ़ाई के बारे में सोच रही थीं तो वह अपने पिता के साथ एक फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन की शूटिंग के लिए गईं. इसमें ममूटी लीड रोल में थे. बाद में ममूटी ने मालविका की एक्टिंग में दिलचस्पी के बारे में पूछा. वह आने वाली मलयालम फिल्म में अपने बेटे दुलकर सलमान के साथ एक लीड रोल के लिए हीरोइन ढूंढ रहे थे. उन्होंने ऑडिशन पास करने और पट्टम पोले (2013) में काम करने की शर्तों को स्वीकार करने से पहले ऑफर पर विचार करने के लिए समय लिया और शूटिंग के आगे बढ़ने के साथ-साथ धीरे-धीरे एक्टिंग की प्रोसेस को सीखा.

फिलहाल क्यों हो रही चर्चा ?

दरअसल मालविका ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में मालविका काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी पहने नजर आ रही हैं. ये तस्वीरें मालविका के फैन्स को खासी पसंद आ रही हैं. मालविका की ये पोस्ट गूगल पर टॉप ट्रेंड में है और यही वजह है कि लोग गूगल पर भी मालविका को सर्च कर रहे हैं.







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *