कौन है तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का? कैसे हुई दोनों की मुलाकात? मालदीव से सामने आई लव स्टोरी
Tej Pratap Love Story: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को अपनी लव स्टोरी पूरी दुनिया से साझा की. तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पोस्ट करते हुए अनुष्का यादव को अपनी गर्लफ्रेंड बताया. उन्होंने यह भी बताया कि वे दोनों एक-दूसरे को 12 साल से जान रहे हैं. एक-दूसरे को प्यार कर रहे हैं. 12 साल से चल रही तेज प्रताप की प्रेम कहानी आज जब पूरी दुनिया के सामने आई तो लोग यह जानने को उत्सुक हो गए कि आखिर यह अनुष्का है कौन? दोनों की मुलाकात कैसे हुई? आइए जानते हैं तेज प्रताप यादव की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की पूरी कहानी.
पहले जानिए कैसे सामने आई तेज प्रताप की प्रेम कहानी
तेज प्रताप की प्रेम कहानी खुद उनके ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से सामने आया. जहां एक लड़की की फोटो के साथ पोस्ट कर लिखा गया कि- ‘मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हम लोग पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में रह रहे हैं.’

तेज प्रताप बोले- बहुत दिनों से बताना चाह रहा था
तेज प्रताप यादव ने आगे लिखा, मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.
पोस्ट को एक बार डिलीट भी किया गया
तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर हजारों लोग अपना रिएक्शन देने लगे. लेकिन तभी इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. लेकिन थोड़ी ही देर बाद फिर से तेजप्रताप के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट से यही पोस्ट दोबारा किया गया. जिस पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. कुछ लोग उनके शादी और पारिवारिक कलह को लेकर सवाल भी कर रहे हैं.

अब जानिए तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का हैं कौन
तेज प्रताप की गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव बिहार की ही रहने वाली हैं. अनुष्का का भाई पहले राजद में था. बताया जाता है कि अनुष्का का भाई पहले RJD के युवा विंग में था. भाई के राजद में रहते हुए ही तेज प्रताप और अनुष्का एक-दूसरे के करीब आए. हालांकि बाद में उसे पार्टी से निकाल दिया गया था. अभी वो लोजपा (आर) में है.
मालदीव से सामने आई तेज प्रताप की प्रेम कहानी
तेज प्रताप यादव की प्रेम कहानी मालदीव से सामने आई है. बताते चले कि तेज प्रताप अभी मालदीव के ट्रिप पर है. उन्होंने शुक्रवार को अपने इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ध्यान की मुद्रा में दिख रहे हैं. इस पोस्ट पर तेज प्रताप ने लिखा- ‘शांति जीवन में बहुत जरूरी है. इसके बिना जीवन में अफरातफरी मच जाती है.’
भाजपा, जदयू तेज प्रताप पर हमलावर
तेज प्रताप की प्रेम कहानी सामने आते ही भाजपा, जदयू के नेता राजद परिवार पर हमलावर दिखे. भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान और जदयू प्रवक्ता अंजूम आरा ने तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या से जुड़े सवालों को उठाते हुए कहा कि उनकी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई. अब उनका क्या होगा. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता स्नेहाशीष वर्धन ने इसे तेज प्रताव का निजी मामला बताते हुए किसी प्रकार की राजनीति करने को गलत बताया है.
यह भी पढ़ें – 12 साल से हम रिलेशन में हैं… तेज प्रताप ने फोटो पोस्ट कर अनुष्का के साथ किया प्यार का इजहार