'गांधी परिवार ने करोड़ों की संपत्ति देश के नाम की', सोनिया-राहुल पर ED एक्शन को लेकर बोले प्रताप सिंह बाजवा
<p style="text-align: justify;"><strong>National Herald Case:</strong> नेशनल हेराल्ड मामले में ED की तरफ से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दायर करने पर नाराज पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने बुधवार (16 अप्रैल, 2025) को चंडीगढ़ के सेक्टर-9 स्थित ED कार्यालय के बाहर धरना दिया. </p>
<p style="text-align: justify;">धरने में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया. बाजवा ने कहा कि ED राजनीतिक बदलाखोरी के तहत काम कर रही है. वरना जिस गांधी परिवार को ये टारगेट कर रहे हैं उन्होंने तो करोड़ों रुपए की संपत्तियां आजादी से पहले और बाद में देश के नाम कर दी हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’लोकतंत्र का असली मकसद खत्म हो जाएगा'</strong><br />प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि अगर राजनीतिक विरोधियों की आवाज इस तरह से दबाई जाएगी तो लोकतंत्र का असली मकसद ही खत्म हो जाएगा. बाजवा ने कहा कि केंद्र सरकार को समझना चाहिए कि ED जैसी केंद्रीय एजेंसियां आर्थिक अपराधों को रोकने के लिए है न कि राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए. पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष बाजवा ने कहा कि इस मामले में जिस तरह से बीजेपी बोल रही है उससे साफ पता लगता है कि ये राजनीतिक बदलाखोरी की भावना से किया गया है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में भी कांग्रेस नेताओं ने किया प्रदर्शन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव के नेतृत्व में दिल्ली में ईडी कार्यालय के बाहर सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान देवेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा और <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> अगर यह सोचते हैं कि वे हमारे नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को डरा लेंगे तो उनकी भूल है. हमारा एक-एक कार्यकर्ता मजबूती के साथ इस लड़ाई को लड़ेगा. </p>
<p style="text-align: justify;">देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने आप को राहुल गांधी समझता है. हम हर वो चुनौती स्वीकार करने को तैयार हैं जिसके तहत अपने संविधान को मजबूत रख सके और उसकी रक्षा कर सकें. उन्होंने कहा कि आज देश के हालात ऐसे हैं जिसमें यदि कोई सरकार के खिलाफ आवाज उठाता है तो तानाशाह भाजपा सरकार द्वारा उसे हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है. उन्होंने कहा कि हम न कभी किसी के दबाव में आए हैं और न दबाव में आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/waqf-amendment-act-2025-hearing-adjourned-for-17-april-supreme-court-may-give-interim-order-ann-2926340">वक्फ पर सुनवाई गुरुवार को भी जारी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश का दिया संकेत</a></strong></p>
Source link