गोद में बच्चा, हाथ में डंडा… नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी निभा रही महिला कांस्टेबल की तस्वीरें छू लेगा दिल

रीना, आरपीएफ में कार्यरत एक सिपाही हैं, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान एक अद्भुत उदाहरण पेश किया है. वह अपने नवजात बच्चे को अपने सीने से लगाई हुई हैं और रेलवे प्लेटफॉर्म पर भगदड़ न मचने के लिए यात्रियों को सतर्क कर रही हैं.

बच्चे को गोद में लेकर और अपनी ड्यूटी निभाकर, रीना नारी शक्ति का एक अद्भुत परिचय दे रही हैं. उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी बहादुरी और समर्पण की प्रशंसा कर रहे हैं.