News

चुनावी बांड्स पर रोक लगते ही प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट में डोनेशन की बाढ़, बीजेपी को मिली सबसे बड़ी रकम



<p style="text-align: justify;">सुप्रीम कोर्ट की ओर से फरवरी 2024 में चुनावी बांड्स योजना को निरस्त करने के बाद, प्रूडेंट इलेक्टोरल ट्रस्ट को कॉर्पोरेट डोनेशन में भारी वृद्धि देखने को मिली है. 2023-24 में ट्रस्ट ने कुल 1075.7 करोड़ रुपये की डोनेशन राशि हासिल की, जिसमें से तीन-चौथाई राशि फरवरी 16, 2024 और मार्च 31, 2024 के बीच आई.</p>
<p style="text-align: justify;">प्रूडेंट के डोनेशन रिपोर्ट के मुताबिक, 2022-23 में यह राशि 363 करोड़ रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 1075.7 करोड़ रुपये हो गई. यह आंकड़ा आगामी आम चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक डोनेशन में वृद्धि का संकेत देता है. खास तौर से, 16 फरवरी 2024 से 31 मार्च 2024 के बीच डोनेशन की राशि 797.1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो उस अवधि से पहले हासिल की गई राशि 278.6 करोड़ रुपये से कहीं अधिक थी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>चुनावी बांड्स से इलेक्टोरल ट्रस्ट की ओर रुख</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यह वृद्धि संभवत: चुनावी बांड्स के बंद होने के बाद कॉर्पोरेट डोनेशन कर्ताओं की ओर से इलेक्टोरल ट्रस्ट्स की ओर रुख करने का नतीजा हो सकती है. प्रूडेंट के डोनेशन दाताओं की संख्या भी 2023-24 में बढ़कर 83 हो गई, जो पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 22 थी. प्रमुख डोनेशन कर्ता कंपनियों में आर्सेलर समूह, डीएलएफ लिमिटेड, मारुति सुजुकी, सिपला और जीएमआर समूह शामिल हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किसे कितना मिला डोनेशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्रूडेंट ने 1075.7 करोड़ रुपये की राशि छह पार्टियों में बांटी है. इसमें सबसे बड़ा हिस्सा भारतीय जनता पार्टी को मिला, जो 723.8 करोड़ रुपये था. इसके बाद कांग्रेस को 156.4 करोड़ रुपये, बीआरएस को 85 करोड़ रुपये, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को 72.5 करोड़ रुपये, टीडीपी को 33 करोड़ रुपये, और जनसेना पार्टी को 5 करोड़ रुपये मिले.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बाकी के इलेक्टोरल ट्रस्ट्स का डोनेशन</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, अन्य चुनावी ट्रस्ट्स ने भी डोनेशन किए हैं. ट्रायम्फ इलेक्टोरल ट्रस्ट ने भाजपा को 127.5 करोड़ रुपये और डीएमके को 5 करोड़ रुपये दिए. जयभारत ट्रस्ट ने भाजपा को 5 करोड़ रुपये, डीएमके को 3 करोड़ रुपये, और एआईएडीएमके को 1 करोड़ रुपये डोनेशन किए. विशेष रूप से, पारिबर्तन ट्रस्ट ने अपना डोनेशन चुनावी बांड्स के जरिए किया और इसका खुलासा नहीं किया.</p>
<p style="text-align: justify;">ट्रायम्फ के प्रमुख डोनेशन दाताओं में चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट्स, सीजी पावर, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं. जयभारत को लक्ष्मी मशीन वर्क्स और सुपर सेल्स इंडिया से डोनेशन मिला है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/italian-women-recite-ram-siya-ram-in-front-of-up-cm-yogi-adityanath-returned-from-mahakumbh-2025-prayagraj-2866208">महाकुंभ में आईं इटली की युवतियों ने योगी आदित्यनाथ को सुनाया ‘शिव तांडव’, CM बोले- बहुत खूूब, देखें वीडियो</a><br /></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *