News

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, 5 जगहों पर की छापेमारी



<p style="text-align: justify;">छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाले की जांच कर रही CBI ने शुक्रवार (18 अप्रैल, 2025) को रायपुर और महासमुंद में 5 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की. ये छापेमारी रायपुर में तीन और महासमुंद में दो लोकेशनों पर की गई. बताया जा रहा है कि ये सभी जगहें कुछ मिडलमैन और साल्वर जैसे संदिग्ध लोगों से जुड़ी हुई है. छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज और सबूत बरामद किए गए हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">CBI को इन लोगों की भूमिका की जानकारी पहले से चल रही जांच के दौरान मिली थी. मामला 2020 से 2022 के बीच CGPSC द्वारा ली गई परीक्षाओं और इंटरव्यू में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है. आरोप है कि इस दौरान बिना मेरिट के कुछ उम्मीदवारों को डिप्टी कलेक्टर, DSP और अन्य सीनियर पोस्ट्स पर सिलेक्ट कर लिया गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हुईं</strong><br />इस घोटाले की जांच सबसे पहले स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की सिफारिश पर इसे CBI को सौंपा गया. इस केस में अब तक कई हाई-प्रोफाइल गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. 18 नवंबर 2024 को CBI ने CGPSC के उस समय के चेयरमैन तमन सिंह सोनवानी और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को अरेस्ट किया था.</p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद 10 जनवरी 2025 को 5 और लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें शामिल हैं तमन सिंह सोनवानी का भतीजा नितेश सोनवानी (जो खुद डिप्टी कलेक्टर बना) CGPSC के उस वक्त के डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर लालित गनवीर. 12 जनवरी को CBI ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया. शशांक गोयल और भूमिका कटियार (दोनों डिप्टी कलेक्टर बने) और साहिल सोनवानी (जो Dy SP बना था).</p>
<p style="text-align: justify;">CBI ने 16 जनवरी 2025 को रायपुर की CBI कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है. तमन सिंह सोनवानी, श्रवण कुमार गोयल, शशांक गोयल, भूमिका कटियार, नितेश सोनवानी, साहिल सोनवानी और लालित गनवीर. CBI ने कहा कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है. बाकी कैंडिडेट्स, CGPSC के अन्य अधिकारी और जो भी इसमें शामिल हैं, उन सबकी भूमिका की जांच जारी रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/fbi-blamed-pakistani-intelligence-agency-isi-for-terrorist-attacks-in-punjab-ann-2927666">पाकिस्तान हुआ बेनकाब! अमेरिका ने भी माना, ISI का खालिस्तानी आतंकियों से सीधा कनेक्शन</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *