News

जम्मू-कश्मीर में कैसे होगी पर्यटकों की सुरक्षा? पहलगाम हमले के बाद एक्शन में भारतीय सेना, सरकार को सौंपी रिपोर्ट


Army Submitted Security Audit Report: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. पहलगाम जैसे हमले दोबारा न हों इसके लिए सेना ने एक खास योजना बनाई गई है. 

इस योजना के तहत भारतीय सेना, सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह एक्शन में आ गई हैं. इसका मकसद यह है कि लोगों, खासकर पर्यटकों का भरोसा फिर से वापस लाया जा सके.

सरकार को सौपी ऑडिट रिपोर्ट

पहलगाम हमले के बाद सेना ने कश्मीर की सुरक्षा को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है. सेना ने यह सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. इस रिपोर्ट में सुझाव दिया गया है कि कश्मीर में एक इंटिग्रेटेड सर्विलेंस नेटवर्क (साझा निगरानी सिस्टम) बनाया जाए. इसके तहत टूरिस्ट स्पॉट्स की निगरानी अब हेलिकॉप्टर से की जाएगी. इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों की मदद से भी इन जगहों पर नजर रखी जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह ने श्रीनगर-पहलगाम दौरे के दौरान सुरक्षा एजेंसियों को सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों की सुरक्षा जांच ऑडिट करने का निर्देश दिया था.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *